VIDEO: कर्नाटक पुलिस का अमानवीय चेहरा, पत्रकार का शव कचरा गाड़ी से भिजवाया अस्पताल
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: January 15, 2018 16:29 IST2018-01-15T16:24:46+5:302018-01-15T16:29:57+5:30
पत्रकार मौनेष पढ़ाई के दौरान कुली का काम किया करता था और उसके माता-पिता मजदूर हैं।

VIDEO: कर्नाटक पुलिस का अमानवीय चेहरा, पत्रकार का शव कचरा गाड़ी से भिजवाया अस्पताल
सड़क हादसे में हुई एक पत्रकार की मौत के बाद उसका शव पुलिस ने कचरा उठाने वाली गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। घटना कर्नाटक के हंगल तालुका के गुंदुरु गांव की है जहां 28 साल के मौनेष नाम के इस पत्रकार की ऑफिस घर लौटने के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस द्वारा पत्रकार के शव को कचरा गाड़ी से अस्पताल भेजे जाने पर स्थानीय लोगों और राज्य के पत्रकारों का गुस्सा उबाल पर है।
इस मामले में रोष जाहिर करते हुए कर्नाटक राज्य वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की हावेरी यूनिट के अध्यक्ष निंगप्पा चावड़ी ने कहा कि यह पुलिस का एक अमानवीय कृत्य है। शव ले जाने के लिए उन्हें ऐंबुलेंस या शव वाहन का उपयोग करना चाहिए था। लेकिन उन्होंने एक कूड़ा उठाने वाली गाड़ी का इस्तेमाल किया। हम इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
पत्रकार मौनेष पढ़ाई के दौरान कुली का काम किया करता था और उसके माता-पिता मजदूर हैं। कूड़ा गाड़ी से शव ले जाते हुए विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
इस मामले में पुलिस की ओर से सफाई देते हुए एसपी परशुराम ने कहा, पुलिस को शव ले जाने के लिए कोई भी वाहन उपलब्ध नहीं हो सका। यहां तक कि ऐंबुलेंस भी शव ले जाने को तैयार नहीं हुई। ऐसे में हमारे पास कोई विकल्प नहीं था। हम किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे।