डीके शिवकुमार ने दे दी समाचार चैनलों के खिलाफ मानहानि के केस की धमकी, इस बात से नाराज थे कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 16, 2023 05:20 PM2023-05-16T17:20:41+5:302023-05-16T17:21:59+5:30

डीके शिवकुमार ने कहा है कि वह उन मीडिया चैनलों के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगे जो उनके इस्तीफे के बारे में झूठे दावे कर रहे हैं। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा कि अगर कोई चैनल रिपोर्ट कर रहा है कि मैं पद से इस्तीफा दे रहा हूं, तो मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा।

Karnataka Congress President DK Shivakumar threatens defamation case against news channels | डीके शिवकुमार ने दे दी समाचार चैनलों के खिलाफ मानहानि के केस की धमकी, इस बात से नाराज थे कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार

Highlightsकर्नाटक के सीएम की दौड़ में शामिल हैं डीके शिवकुमारअध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबरों पर जताई नाराजगीकहा- उन मीडिया चैनलों के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगे जो उनके इस्तीफे की खबर चला रहे हैं

नई दिल्ली: कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए 135 सीट अपने नाम की। कर्नाटक में मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं है।  कर्नाटक के सीएम की दौड़ में शामिल सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। इस बीच कुछ समाचार चैनलों ने ये प्रसारित किया कि कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 

इन खबरों पर नाराजगी जताते हुए डीके शिवकुमार ने कहा है कि वह उन मीडिया चैनलों के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगे जो उनके इस्तीफे के बारे में झूठे दावे कर रहे हैं। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा कि अगर कोई चैनल रिपोर्ट कर रहा है कि मैं पद से इस्तीफा दे रहा हूं, तो मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा। शिवकुमार ने कहा कि पार्टी मेरी मां है। मैंने इस पार्टी को खड़ा किया है।

बता दें कि  कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार मंगलवार को दिल्ली पहुंचे। मुख्यमंत्री पद के लिए जोरदार ‘लॉबिंग’ के बीच, कांग्रेस नेतृत्व ने सोमवार को चर्चा के लिए शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को दिल्ली बुलाया था। सिद्धरमैया सोमवार दोपहर दिल्ली पहुंचे, लेकिन शिवकुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अंतिम समय में अपनी यात्रा रद्द कर दी। शिवकुमार मंगलवार को पहुंचे।

दिल्ली आने से पहले डीके शिकुमार ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि मुख्यमंत्री पद को सिद्धरमैया के साथ बांटने का कोई सवाल ही नहीं है। यह पूछे जाने पर क्या आप सिद्धारमैया के साथ पोस्ट साझा करने के लिए सहमत होंगे? शिवकुमार ने कहा, "यह साझा की जाने वाली संपत्ति नहीं है जैसे भाई-बहन पैतृक संपत्ति साझा करते हैं। सरकार बनाने का सवाल है। शेयरिंग नहीं हो सकती।"

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता चुनने के लिए वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे, जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। तीनों पर्यवेक्षकों ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से अलग-अलग बात कर उनकी राय जानी थी। मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी खड़गे से मिलने उनके आवास पर पहुंचे।

Web Title: Karnataka Congress President DK Shivakumar threatens defamation case against news channels

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे