बागलकोट (कर्नाटक), 28 मईः पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं नव निर्वाचित कांग्रेस विधायक सिद्दू न्यामागौडा का सोमवार तड़के बागलकोट जिले में एक सड़क हादसे में निधन हो गया। जिला पुलिस अधीक्षक वमशीकुमार ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि न्यामागौडा गोवा से अपने निर्वाचन क्षेत्र जमखंडी जा रहे थे, तभी एक लॉरी से टक्कर से बचने के प्रयास में उनकी कार सड़के किनारे एक दीवार से टकरा गई।
यह भी पढ़ेंः- कर्नाटक: कांग्रेस-जेडीएस में 'दरार', कुमारस्वामी की पीएम मोदी से मुलाकात आज, 7 दिन में दें सकते हैं इस्तीफा
उन्होंने बताया कि 70 वर्षीय विधायक दिल्ली में थे और कार में अपने निर्वाचन क्षेत्र जाने से पहले विमान से गोवा पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल होने के कारण न्यामागौडा का मौके पर ही निधन हो गया। न्यामागौडा के परिवार में उनकी पत्नी , दो बेटे और तीन बेटियां हैं। पी वी नरसिम्हा राव के मंत्रिमंडल में 1990-91 के बीच वह केंद्रीय मंत्री रहे।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!