बीजेपी ने कहा- सनातन के खिलाफ हमला सोची समझी रणनीति, पवार के घर होने वाली बैठक को 'एंटी हिंदू कोआर्डिनेशन कमेटी' की मीटिंग कहा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 13, 2023 05:25 PM2023-09-13T17:25:50+5:302023-09-13T17:27:48+5:30

द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन ने हाल ही में दावा किया था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय के खिलाफ है और इसे खत्म किया जाना चाहिए। इसके बाद से ही भाजपा स्टालिन के साथ पूरे विपक्षी गठबंधन पर हमलावर है। भाजपा के निशाने पर खास तौर से कांग्रेस है।

BJP said Attack against Sanatan is a well thought out strategy Congress especially on target | बीजेपी ने कहा- सनातन के खिलाफ हमला सोची समझी रणनीति, पवार के घर होने वाली बैठक को 'एंटी हिंदू कोआर्डिनेशन कमेटी' की मीटिंग कहा

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की

Highlightsभाजपा स्टालिन के साथ पूरे विपक्षी गठबंधन पर हमलावर हैभाजपा के निशाने पर खास तौर से कांग्रेस हैये सब गलती से किसी के मुंह से नहीं निकला - बीजेपी

नई दिल्ली: द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म को सामाजिक न्याय के खिलाफ और इसकी तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू वायरस तथा मच्छरों से होने वाले बुखार से करने के बाद से ही भाजपा स्टालिन के साथ पूरे विपक्षी गठबंधन पर हमलावर है। भाजपा के निशाने पर खास तौर से कांग्रेस है।

इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। संबित पात्रा ने कहा, "सनातन धर्म के विरुद्ध जो कहा गया है, ये सब गलती से किसी के मुंह से नहीं निकला, बल्कि ये एक डिजाइन है। ये वही डिजाइन है, जिसके अंतर्गत वर्षों पहले प्रायोजित रूप से राम मंदिर के खिलाफ कहा गया था कि भगवान राम का कोई अस्तित्व नहीं है, भगवान राम तो काल्पनिक हैं!"

संबित पात्रा ने आगे कहा, "I.N.D.I.A गठबंधन के एक मुख्य सदस्य ने कहा है कि भले ही हम सभी 26 दलों के बीच कोई भी मतभेद हो, लेकिन सनातन को मिटाना हमारा परम लक्ष्य है। अगर किसी और धर्म के लिए इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया गया होता, तो आज पूरे विश्व मे हाहाकार मच गया होता। ये लोग हिंदुस्तान की शिकायत लेकर UN पहुंच जाते।"

संबित पात्रा ने कहा, "मुंबई में आज शरद पवार जी के घर AHCC यानी एंटी हिंदू कोआर्डिनेशन कमेटी (Anti Hindu Coordination Committee) की बैठक है। हिंदू धर्म को किस प्रकार समाप्त किया जाए उसे लेकर ये 26 दल आज बैठक करेंगे। खबर ये भी है कि आज इनके बीच सीट बंटवारे पर भी चर्चा होगी। मगर सुबह से ही इनके बीच आपस में खींचातानी चल रही है। दरअसल इनके बीच समझौते से पहले ही लड़ाई प्रारंभ हो गई है।"

संबित का अलावा तमिलनाडु के लिए भाजपा के सह-प्रभारी पोंगुलेटी सुधाकर रेड्डी ने आरोप लगाया कि तमिलनाडु में पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यों को मिल रही सराहना के मद्देनजर द्रमुक और कांग्रेस भाजपा के खिलाफ एक ‘विमर्श’ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता तमिलनाडु में एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली सरकार के ‘गलत कामों’ से ध्यान भटकाने और देश में शांति एवं सौहार्द को नुकसान पहुंचाने के लिए कांग्रेस के ‘समर्थन’ से सनातन धर्म के खिलाफ बोल रहे हैं। 

Web Title: BJP said Attack against Sanatan is a well thought out strategy Congress especially on target

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे