कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार की संपत्ति 2018 से 68 फीसदी बढ़ी, 1414 करोड़ के हैं मालिक
By मनाली रस्तोगी | Updated: April 18, 2023 17:46 IST2023-04-18T17:45:01+5:302023-04-18T17:46:29+5:30
हलफनामे के अनुसार, शिवकुमार के पास 12 बैंक खाते हैं, जिनमें से कुछ का प्रबंधन उनके भाई डीके सुरेश द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है।

(फाइल फोटो)
रामनगर: कांग्रेस के कर्नाटक प्रमुख डीके शिवकुमार की संपत्ति में 2018 की तुलना में 68 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उनके द्वारा दाखिल हलफनामे से यह खुलासा हुआ है। शिवकुमार द्वारा प्रस्तुत हलफनामे में उन्होंने अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की कुल संपत्ति 1414 करोड़ रुपये आंकी। 2013 के विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल किए अपने हलफनामे में शिवकुमार के परिवार की संपत्ति का मूल्य 251 करोड़ रुपये था।
वहीं, साल 2018 के हलफनामे में उनके रिश्तेदारों के पास मौजूद संपत्ति का संयुक्त मूल्य 840 करोड़ रुपये आंका गया था। हलफनामे के अनुसार, शिवकुमार के पास 12 बैंक खाते हैं, जिनमें से कुछ का प्रबंधन उनके भाई डीके सुरेश द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है। उनके हलफनामे में बताया गया कि डीके शिवकुमार की संपत्ति का कुल मूल्य 1414 करोड़ रुपये है। उनके पास 225 करोड़ रुपये का कर्ज भी है।
शिवकुमार के नाम पर केवल एक कार टोयोटा है जिसकी कीमत 8,30,000 रुपये है। कांग्रेस नेता के नाम पर 970 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी उषा के नाम पर 113.38 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उनके बेटे आकाश के नाम अचल संपत्ति 54.33 करोड़ रुपए है। शिवकुमार के नाम पर कुल संपत्ति 1,214.93 करोड़ रुपये है और उनकी पत्नी और बेटे के नाम क्रमशः 133 करोड़ रुपये और 66 करोड़ रुपये है।
शिवकुमार ने अपनी वार्षिक आय 14.24 करोड़ रुपये घोषित की, जबकि उनकी पत्नी की वार्षिक आय 1.9 करोड़ रुपये है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 10 मई को एक ही चरण में होगा तो वहीं मतगणना 13 मई को होनी है।