Karnataka Assembly Elections 2023: कांग्रेस की चुनाव आयोग से अपील, 'बोम्मई सरकार के मंत्री मुरुगेश निरानी का रद्द हो नामांकन'
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 24, 2023 10:17 IST2023-04-24T10:12:04+5:302023-04-24T10:17:31+5:30
कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने बोम्मई सरकार के उद्योग मंत्री और बिलागी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुरुगेश निरानी के खिलाफ चुनाव आयोग में नामांकन रद्द करने की अपील दर्ज कराई है।

फाइल फोटो
बेंगलुरु: कर्नाटक में बोम्मई सरकार के उद्योग मंत्री और बिलागी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुरुगेश निरानी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग में अपील दर्ज कराई है। कांग्रेस ने आयोग से मांग की है कि मंत्री निरानी का बिलागी सीट से नामांकन रद्द हो और उन्हें चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया जाए।
कांग्रेस पार्टी की ओर से दो प्रवक्ताओं गौरव वल्लभ और अलका लांबा ने बीते रविवार को बताया कि पार्टी ने मौजूदा बोम्मई सरकार में मंत्री मुरुगेस निरानी को चुनाव लड़ने से अयोग्य करार दिये जाने के लिए चुनाव आयोग से अपील की गई है क्योंकि बीते 21 अप्रैल को मुरुगेश निरानी से जुड़े चीनी कारखाने में अधिकारियों ने कथित तौर पर भारी मात्रा में नकदी, सोने-चंदी के गहने और अवैध मादक पदार्थों को जब्त किया था।
पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता वल्लभ और लांबा ने कहा, "21 अप्रैल को निरानी से संबंधित चीनी कारखाने से 1.82 करोड़ रुपये नकदी, 37.64 लाख रुपये के सोने-चांदी के कीमती उपहार और 45.25 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त हुई है। कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग से मांग करती है कि भाजपा की ओर से बिलागी सीट से नामांकन दाखिल करने वाले निरानी का नामांकन अविलंब रद्द किया जाए।”
मालूम हो कि बीते शुक्रवार को कर्नाटक के उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी से जुड़े मुधोल पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत चीनी फैक्ट्री के स्टाफ क्वार्टर पर चुनाव अधिकारियों ने छापा मारा था। उसके बाद चुनाव अधिकारियों ने मंत्री निरानी के खिलाफ "चुनाव संबंधी अवैध भुगतान" के आरोप में आईपीसी की धारा 171 एच के तहत मामला दर्ज किया था।
मंत्री मुरुगेश निरानी से संबंधित फैक्ट्री पर हुई छापेमारी के बाद मुधोल थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमने चुनाव आयोग के अधिकरियों के आदेश पर मंत्री मुरुगेश निरानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।" राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि मुधोल पुलिस ने शुक्रवार को चुनाव अधिकारियों की निगरानी में मंत्री निरानी की चीनी फैक्ट्री से चांदी, 1.82 करोड़ रुपये नकदी और 45.25 लाख रुपये की दवाइयां जब्त की गई हैं।