कर्नाटकः सरकार गिरने से पहले सीएम कुमारस्वामी ने निभाया अपना वादा, जारी किया ये आखिरी आदेश
By आदित्य द्विवेदी | Updated: July 25, 2019 08:58 IST2019-07-25T08:58:08+5:302019-07-25T08:58:28+5:30
कर्नाटक में सरकार गिरने से पहले मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने एक आखिरी आदेश जारी कर अपना वादा निभाया। उन्होंने ऐसे मजदूरों के कर्ज माफ कर दिए जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है या जिनकी सालाना आय एक लाख रुपये से कम है।

कर्नाटकः सरकार गिरने से पहले सीएम कुमारस्वामी ने निभाया अपना वादा, जारी किया ये आखिरी आदेश
कर्नाटक में सरकार गिरने से पहले मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने एक आखिरी आदेश जारी कर अपना वादा निभाया। उन्होंने ऐसे मजदूरों के कर्ज माफ कर दिए जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है या जिनकी सालाना आय एक लाख रुपये से कम है।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को कुमारस्वामी ने बताया कि विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव वो वोटिंग से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने बतौर मुख्यमंत्री ये आदेश पारित किया।
कर्नाटक के राज्यपाल वाजुभाई वाला ने एचडी कुमारस्वामी को केयरटेकर मुख्यमंत्री के तौर पर बने रहने को कहा है जबतक नई सरकार का गठन नहीं हो जाता। हालांकि उन्हें कोई नीतिगत निर्णय लेने से रोक दिया गया है जैसे भूमिहीन किसानों की कर्जमाफी।
सत्ता से बाहर होने के अगले दिन मीडिया को संबोधित करते हुए कुमारस्वामी ने संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह कर्जमाफी एकबार लागू होगी और आदेश के एकसाल तक प्रभावी रहेगी।
कुमारस्वामी ने उन ब्यूरोक्रेट्स का भी धन्यवाद किया जिनकी वजह से 14 महीने के अंदर जनकल्याण की यह योजना लागू की जा सकी। अपने इस फैसले को सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि करार देते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि भूमिहीन मजदूरों की कर्जमाफी में कर्ज की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।