कर्नाटक: CM कुमारस्वामी ने कहा-दो विधायक के समर्थन वापस लेने से नहीं पड़ेगा कोई फर्क

By स्वाति सिंह | Updated: January 15, 2019 16:15 IST2019-01-15T16:15:58+5:302019-01-15T16:15:58+5:30

कर्नाटक में दो निर्दलीय विधायकों ने लिया समर्थन वापस लिया एच नागेश तथा आर शंकर ने राज्य सरकार से समर्थन वापस लिया।

Karnataka CM HD Kumaraswamy on 2 Independent MLAs withdraw support from Karnataka government: | कर्नाटक: CM कुमारस्वामी ने कहा-दो विधायक के समर्थन वापस लेने से नहीं पड़ेगा कोई फर्क

कर्नाटक: CM कुमारस्वामी ने कहा-दो विधायक के समर्थन वापस लेने से नहीं पड़ेगा कोई फर्क

कर्नाटक में दो निर्दलीय विधायकों ने लिया समर्थन वापस लेने के बाद मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने कहा 'अगर दो विधायक कर्नाटक सरकार से समर्थन वापस ले लेते हैं तो इससे संख्याबल पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।' कुमारस्वामी ने आगे कहा 'इस मामले पर मैं पूरी तरह निश्चिंत हूं। मैं अपनी ताकत जानता हूं।मीडिया में पिछले हफ्ते से जो कुछ भी चल रहा है, मैं उसका आनंद ले रहा हूं'।


बता दें कि कर्नाटक में दो निर्दलीय विधायकों ने लिया समर्थन वापस लिया एच नागेश तथा आर शंकर ने राज्य सरकार से समर्थन वापस लिया। इसपर कर्नाटक के निर्दलीय विधायक आर शंकर ने एचडी कुमारस्वामी नीत JDS-कांग्रेस सरकार से हाथ खींचने के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई को कहा, "आज मकर संक्रांति है, इस दिन हम सरकार में बदलाव चाहते हैं। सरकार को कार्यकुशल होना चाहिए, इसलिए मैं अपना समर्थन वापस ले रहा हूं।"

दूसरे निर्दलीय विधायक एच नागेश ने कहा, 'गठबंधन सरकार को मेरा समर्थन अच्छी और स्थिर सरकार के लिए था, जो कि यह सरकार देने में विफल रही है। गठबंधन के सहयोगियों में कोई आपसी समझ नहीं है, इसलिए मैंने एक स्थिर सरकार के गठन के लिए बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया है। मुझे उम्मीद है कि यह सरकार गठबंधन सरकार से अच्छा काम करेगी।' हालांकि राज्य सरकार के पास अभी भी बहुमत है।

गौरतलब है कि फिलहाल कर्नाटक राज्य में जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन की सरकार है।

Web Title: Karnataka CM HD Kumaraswamy on 2 Independent MLAs withdraw support from Karnataka government:

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे