कर्नाटकः अगले 48-72 घंटों में मुख्यमंत्री के नाम की होगी घोषणा, सिद्धारमैया के पोस्टर को दूध से नहालते समर्थकों का वीडियो वायरल

By अनिल शर्मा | Published: May 17, 2023 02:59 PM2023-05-17T14:59:03+5:302023-05-17T15:28:06+5:30

डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया की राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अगले 48-72 घंटों में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी। मुख्यमंत्री के नाम पर पार्टी में लगातार आलाकमान की निगरानी में चर्चा जारी है।

Karnataka Chief Minister's name will be announced in next 48-72 hours Siddaramaiah's supporters bathing poster with milk | कर्नाटकः अगले 48-72 घंटों में मुख्यमंत्री के नाम की होगी घोषणा, सिद्धारमैया के पोस्टर को दूध से नहालते समर्थकों का वीडियो वायरल

कर्नाटकः अगले 48-72 घंटों में मुख्यमंत्री के नाम की होगी घोषणा, सिद्धारमैया के पोस्टर को दूध से नहालते समर्थकों का वीडियो वायरल

Highlightsसर्मथकों द्वारा सिद्धारमैया के पोस्टर पर दूध डालते और नारे लगाते वीडियो सामने आया है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने का निर्णय लिया है। दोनों नेताओं ने बुधवार राहुल गांधी से अलग-अलग मुलाकात की।

बेंगलुरुः कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए जारी मंत्रणा के बीच पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने बुधवार को राहुल गांधी से अलग-अलग मुलाकात की। इस सस्पेंस के बीच सिद्धारमैया के समर्थकों ने उनके पोस्टर पर दूध डाला और बेंगलुरु में उनके आवास के बाहर उनके लिए नारे लगाए।

सर्मथकों द्वारा सिद्धारमैया के पोस्टर पर दूध डालते और नारे लगाते वीडियो सामने आया है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने का निर्णय लिया है। हालांकि कांग्रेस की तरफ से इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सूत्रों के मुताबिक, सिद्धारमैया कल दोपहर 3.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले सकते हैं।

डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया की राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अगले 48-72 घंटों में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी। मुख्यमंत्री के नाम पर पार्टी में लगातार आलाकमान की निगरानी में चर्चा जारी है। सुरजेवाला ने आगे कहा कि कर्नाटक मुख्यमंत्री को लेकर जो भी निर्णय लिया जाएगा उसकी घोषणा कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ही करेंगे। घोषणा जब तक नहीं होती है तब तक मुख्यमंत्री के नाम पर चल रही खबरों और अफवाहों पर ध्यान न दें।

 सिद्धरमैया ने करीब आधे घंटे तक राहुल गांधी के साथ चर्चा की तो शिवकुमार ने उनसे एक घंटे से अधिक देर तक बातचीत की। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद शिवकुमार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पहुंचे। सिद्धरमैया और शिवकुमार दोनों ही राज्य के मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं, हालांकि सिद्धरमैया को इस दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है।

 पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहले राहुल गांधी के साथ चर्चा की तथा फिर पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे दोनों नेताओं सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार से मुलाकात की थी। खड़गे ने सोमवार को भी पार्टी के तीनों पर्यवेक्षकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ विस्तृत चर्चा की थी। पर्यवेक्षकों ने नवनिर्वाचित विधायकों की राय के आधार पर उन्हें अपनी रिपोर्ट भी सौंपी थी।

Web Title: Karnataka Chief Minister's name will be announced in next 48-72 hours Siddaramaiah's supporters bathing poster with milk

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे