कर्नाटक मंत्रिमंडल विस्तारः और देर होने की संभावना, दर्जन भर इंतजार में बैठे हैं विधायक

By भाषा | Published: January 15, 2020 06:00 PM2020-01-15T18:00:24+5:302020-01-15T18:01:47+5:30

विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री के इसके अगले ही दिन 19 जनवरी को दावोस जाने का कार्यक्रम है, ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार का कार्य उनके लौटने पर होने की संभावना है। येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘19 जनवरी को मुझे दावोस जाना है जहां मैं निवेशक सम्मेलन में शामिल होउंगा और 23 जनवरी को लौटूंगा।’’

Karnataka cabinet expansion: expansion is likely to be delayed, MLAs are waiting for a dozen | कर्नाटक मंत्रिमंडल विस्तारः और देर होने की संभावना, दर्जन भर इंतजार में बैठे हैं विधायक

करीब दर्जन भर विधायक पांच दिसंबर के कर्नाटक उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर पुननिर्वाचित हुए हैं।

Highlightsशिकारीपुरा में संवाददाताओं से बात करते हुए बी एस येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘अमित शाह 18 जनवरी को राज्य में आ रहे हैं।मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल में विस्तार के लिए पार्टी आलाकमान की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।

कर्नाटक मंत्रिमंडल के बहुप्रतीक्षित विस्तार में और देर होने की संभावना है। दरअसल, मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि 18 जनवरी को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के राज्य का दौरा करने के बाद यह किया जाएगा।

विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री के इसके अगले ही दिन 19 जनवरी को दावोस जाने का कार्यक्रम है, ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार का कार्य उनके लौटने पर होने की संभावना है। येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘19 जनवरी को मुझे दावोस जाना है जहां मैं निवेशक सम्मेलन में शामिल होउंगा और 23 जनवरी को लौटूंगा।’’

शिकारीपुरा में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अमित शाह 18 जनवरी को राज्य में आ रहे हैं, उनसे यथाशीघ्र चर्चा करने के बाद मैं मंत्रिमंडल में विस्तार करूंगा।’’ शाह संशोधित नागरिकता कानून के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के भाजपा के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत 18 जनवरी को एक विशाल रैली करने के लिए यहां आएंगे।

मंत्री पद के आकांक्षियों की लॉबिंग के बीच मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल में विस्तार के लिए पार्टी आलाकमान की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। येदियुरप्पा ने हाल ही में यह इच्छा जताई थी कि यदि अमित शाह से मंजूरी मिल जाती है तो वह दावोस यात्रा से पहले ही मंत्रिमंडल विस्तार कर लेंगे।

गौरतलब है कि अयोग्य करार दिए जा चुके (जद-एस और कांग्रेस के) करीब दर्जन भर विधायक पांच दिसंबर के कर्नाटक उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर पुननिर्वाचित हुए हैं। वे मंत्री बनने वाले हैं और ये विधायक येदियुरप्पा की विदेश यात्रा से पहले मंत्रिमंडल विस्तार के लिए दबाव डाल रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि इन 11 विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा। कुछ खबरों में कहा गया है कि पार्टी आलाकमान इन विधायकों को मंत्री बनाना नहीं चाह सकता है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या कुछ होता है। येदियुरप्पा ने यह भी कहा हि पांच मार्च को राज्य का बजट पेश किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। 

Web Title: Karnataka cabinet expansion: expansion is likely to be delayed, MLAs are waiting for a dozen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे