Karnataka BJP: कर्नाटक भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं!, बीजेपी के तीन विधायक सोमशेखर, हेब्बार और विश्वनाथ कांग्रेस के रात्रि भोज में शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 14, 2023 16:19 IST2023-12-14T16:18:50+5:302023-12-14T16:19:57+5:30

Karnataka BJP: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कहा कि विधायकों ने किसी बैठक में भाग नहीं लिया, बल्कि उनके निमंत्रण पर बुधवार रात को केवल रात्रिभोज में भाग लिया।

Karnataka BJP All is not well three BJP MLAs S T Somashekhar, Shivram Hebbar and H Vishwanath attend Congress dinner | Karnataka BJP: कर्नाटक भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं!, बीजेपी के तीन विधायक सोमशेखर, हेब्बार और विश्वनाथ कांग्रेस के रात्रि भोज में शामिल

जेपी नड्डा (file photo)

Highlightsएस टी सोमशेखर और शिवराम हेब्बार तथा विधान परिषद सदस्य एच. विश्वनाथ शामिल हैं।मैंने अलग से एक रात्रि भोज का आयोजन किया था।विधायक दल की बैठक में नहीं आए थे, वे केवल रात्रि भोज के लिए आए थे।

Karnataka BJP: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने यहां अपने विधायक दल की बैठक के बाद कांग्रेस द्वारा आयोजित एक रात्रि भोज में पार्टी के तीन विधायकों के भाग लेने को बृहस्पतिवार को ‘‘गंभीर विषय’’ बताया और कहा कि वह उनसे स्पष्टीकरण मांगेंगे।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कहा कि विधायकों ने किसी बैठक में भाग नहीं लिया, बल्कि उनके निमंत्रण पर बुधवार रात को केवल रात्रिभोज में भाग लिया। इन तीन विधायकों में एस टी सोमशेखर और शिवराम हेब्बार तथा विधान परिषद सदस्य एच. विश्वनाथ शामिल हैं।

विजयेंद्र ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे सुबह इस बारे में सूचना मिली। मैं उनसे आज ही बात करूंगा, मैं उनसे पूछूंगा कि उनके इरादे क्या हैं...यह गंभीर विषय है, मैं आज ही उनसे चर्चा करूंगा।’’ शिवकुमार ने कहा, ‘‘मैंने अलग से एक रात्रि भोज का आयोजन किया था।

जिसके लिए अन्य दलों के नेताओं को भी न्योता दिया गया था, इसलिए वे (सोमशेखर, हेब्बार), विश्वनाथ और अन्य समेत करीब 10 लोग आए थे।’ यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘‘वे कांग्रेस विधायक दल की बैठक में क्यों आएंगे? वे हमारी पार्टी के विधायक नहीं हैं। वे विधायक दल की बैठक में नहीं आए थे, वे केवल रात्रि भोज के लिए आए थे।’ 

Web Title: Karnataka BJP All is not well three BJP MLAs S T Somashekhar, Shivram Hebbar and H Vishwanath attend Congress dinner

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे