कर्नाटक चुनावः टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऑफिस में जमकर की तोड़फोड़ 

By रामदीप मिश्रा | Published: April 16, 2018 03:05 PM2018-04-16T15:05:45+5:302018-04-16T15:05:45+5:30

कांग्रेस ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 218 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी थी, जिसमें सूबे के मौजूदा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

Karnataka Assembly polls 2018 Congress workers vandalised party office in Mandya | कर्नाटक चुनावः टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऑफिस में जमकर की तोड़फोड़ 

कर्नाटक चुनावः टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऑफिस में जमकर की तोड़फोड़ 

बेंगलुरु, 16 अप्रैलः कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को उम्मादवारों की पहली सूची जारी कर दी। इसके बाद सोमवार को कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं को टिकट न मिलने को नाराजगी सामने आ गई। सूबे के मंड्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड की और जमकर हंगामा काटा, जिसका वीडियो सामने आया है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर में रखी कुर्सियों और मेजों को तोड़ डाला। साथ ही साथ पार्टी के तमाम दस्तावेजों को फाड़कर फेंक दिया गया। हालांकि इस संबंध में पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 



ये भी पढ़ें-कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेस ने जारी की 218 उम्मीदवारों की पहली सूची, चामुंडेश्वरी से लड़ेंगे सिद्धारमैया

15 अप्रैल को कांग्रेस की पहली सूची जारी

आपको बता दें कि कांग्रेस ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 218 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी थी, जिसमें सूबे के मौजूदा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, वहीं इनके बेटे यतीन्द्र को वरुणा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

ये भी पढ़ें-कर्नाटक चुनाव ऑपिनियन पोल: बीजेपी टक्कर में लेकिन कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी, जेडीएस निभाएगी अहम रोल

इस तारीख को होंगे चुनाव

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 12 मई को होने हैं वहीं नतीजे 15 मई को आएंगे। ऐसे में रविवार को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करी है।  इस लिस्ट में अभी छह उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं हुआ है।  पिछले हफ्ते ही बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।  बीजेपी द्वारा जारी सूची में 72 उम्मीदवारों के नाम था।  सूची के मुताबिक बीजेपी सीएम पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा शिकारीपुरा सीट से चुनाव में उतरेंगे। 

ये भी पढ़ें-कर्नाटक चुनाव में हावी होंगे ये सात प्रमुख मुद्दे, बदल सकते हैं राजनीतिक समीकण

ये था 2013 का परिणाम 

2013 में हुए चुनाव में  224 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस 122 सीटों पर जीती थी और सरकार बनाई थी। बीजेपी को 40 और जनता दल सेक्युलर को भी 40 सीटें मिली थी। 13 सीटें अन्य तो बाकी 9 निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली थी।  

Web Title: Karnataka Assembly polls 2018 Congress workers vandalised party office in Mandya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे