Karnataka Assembly Elections 2023: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "जगदीश शेट्टर को पार्टी दे सकती है टिकट"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 17, 2023 19:32 IST2023-04-14T18:28:39+5:302023-04-17T19:32:40+5:30

कर्नाटक में भाजपा द्वारा की जा रही डैमेज कंट्रोल की कवायद के बीच अब खबर आ रही है कि पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर की चुनावी दावेदारी को लेकर नरमी से विचार कर रही है और हो सकता है कि लिंगायत नेता शेट्टर को टिकट दे दिया जाए।

Karnataka Assembly Elections 2023: Union Minister Prahlad Joshi said, "Party can give ticket to Jagadish Shettar" | Karnataka Assembly Elections 2023: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "जगदीश शेट्टर को पार्टी दे सकती है टिकट"

फाइल फोटो

Highlightsभाजाप पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर की चुनावी दावेदारी को लेकर नरमी से कर रही है विचार केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि शेट्टर जी का मामला पार्टी आलाकमान के सामने विचाराधीन हैभाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व जल्द ही जगदीश शेट्टर के टिकट पर फैसला ले लेगा

दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी में मची आंतरिक कलह और बगावत जैसी स्थिति को शांत करने के लिए पार्टी का आलाकमान लगातार प्रयासरत है। पार्टी द्वारा की जा रही डैमेज कंट्रोल की कवायद के बीच अब खबर आ रही है कि पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर की चुनावी दावेदारी को लेकर नरमी से विचार कर रही है। उससे पहले पार्टी ने लिंगायत नेता शेट्टर का टिकट काट दिया था।

जगदीश शेट्टर को पार्टी का टिकट देने या न देने के मसले पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को कहा, "शेट्टर जी का मामला पार्टी आलाकमान के सामने विचाराधीन है और उम्मीद है कि सारी बातों को समझते हुए इसे आसानी से सुलझा लिया जाएगा।"

इससे पहले सप्ताह की शुरुआत में भाजपा की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की पहली सूची जारी में जगदीश शेट्टर का नाम नहीं था। पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रत्याशियों की सूची जारी करने से पहले भाजपा के शीर्ष नेताओं ने शेट्टर से कहा था कि उन्हें अगली कतार के लिए रास्ता खाली कर देना चाहिए। वहीं जगदीश शेट्टर ने स्पष्ट कर दिया था कि इस चुनाव को अपने आखिरी चुनाव के तौर पर देख रहे हैं, इस कारण वो ये चुनाव जरूर लड़ेंगे।

जगदीश शेट्टर के आक्रामक तेवर को देखते हुए पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने शेट्टर की पारंपरिक हुबली-धारवाड़ विधानसभा सीट पर उम्मीदवार के नाम घोषणा रोक दी थी। केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा, "जगदीश शेट्टर का टिकट पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष विचाराधीन है। हमने बहुत स्पष्ट रूप से अपनी राय व्यक्त की है कि जगदीश शेट्टर को टिकट दिया जाना चाहिए। शेट्टर और मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की और चर्चा की और सब कुछ आसानी से हल हो जाएगा।"

मालूम हो कि जगदीश शेट्टर ने बीते गुरुवार को भी उम्मीद जताई थी कि पार्टी आलाकमना उन पर कृपा दृष्टि बनाएगा और जिन 12 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं हुआ है, उनमें उन्हें जगह दी जा सकती है। भाजपा ने प्रत्याशियों की दो सूची जारी करते कुल 224 सीटों में से 212 सीटों पर प्रत्यशियों के नाम का ऐलान कर दिया है बावजूद इसके जगदीश शेट्टर को आशा है कि पार्टी अब भी विधानसभा चुनाव में बतौर प्रत्याशी उनके नाम पर विचार करेगी।

प्रत्याशियों की सूची में नाम न होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा से लंबी मुलाकात की थी, लेकिन पार्टी ने स्पष्ट कर दिया था कि केंद्रीय चुनाव समिति उन्हें चुनावी मैदान में उतारने के लिए बहुत ज्यादा इच्छुक नहीं है।

इसके बाद भी जगदीश शेट्टर ने एक बयान जारी करके कहा है कि पार्टी हाईकमान ने उनकी बात गंभीरता से सुनी है और उम्मीद है कि पार्टी उनके लंबे राजनीति इतिहास को देखते हुए 2023 के चुनाव में टिकट देने पर विचार करे। शेट्टर ने कहा था, "मैंने पार्टी प्रमुख नड्डा से बात की। उसके बाद येदियुरप्पा जी से मुलाकात की। मैंने दोनों लोगों से कह दिया है कि टिकट पर मेरा हक बनता है क्योंकि मैंने सालों पार्टी की सेवा की है। मैंने उनसे साफ कह दिया है कि ये चुनाव तो मैं किसी भी कीमत पर लड़ूंगा क्योंकि जनता ऐसा चाहती है और इसमें पार्टी को किसी तरह का कोई संदेह नहीं होना चाहिए।"

लिंगायत समुदाय से आने वाले जगदीश शेट्टर 2012 से 2013 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे हैं। कर्नाटक की सियासत में गहरी पैठ रखने वाले शेट्टर ऐसी सियासी शख्सियत हैं, जिनका कर्नाटक में भाजपा के उदय में महत्वपूर्ण रोल माना जाता है। जगदीश शेट्टर भाजपा के खिलाफ बगावती बयान ऐसे समय में दे रहे हैं, जब भाजपा प्रत्याशियों की अंतिम सूची फाइनल करने के करीब है।

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2023: Union Minister Prahlad Joshi said, "Party can give ticket to Jagadish Shettar"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे