लाइव न्यूज़ :

Karnataka Assembly Elections 2023: राहुल गांधी ने बीदर में कहा, "भाजपा, आरएसएस गरीबों से पैसे लूटकर दो-तीन अमीरों को दे रहे हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 17, 2023 15:52 IST

कर्नाटक के बीदर में राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर बेहद तीखा हमला किया और आरोप लगाया कि संघ और भाजपा मिलकर देश के गरीबों को लूट रहे हैं और लूट का सारा पैसे देश के गिने-चुने दो से तीन लोगों को दे रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देराहुल गांधी ने बीदर में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर किया बेहद तीखा हमला भाजपा और संघ देश की लोकतंत्रिक व्यवस्था पर चोट कर रहे हैं और हिंसा के जरिये देश बांट रहे हैंराहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस जैसे ही सत्ता में आएगी, वो तुरंत अपना वादा पूरा करेगी

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी बीदर में आयोजित एक जनसभा में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर बेहद तीखा हमला किया और आरोप लगाया कि संघ और भाजपा मिलकर देश के गरीबों को लूट रहे हैं और लूट का सारा पैसे देश के गिने-चुने दो से तीन लोगों को दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और संघ देश की लोकतंत्रिक व्यवस्था पर चोट कर रहे हैं और साथ ही नफरत और हिंसा के जरिये देश को बांटने का काम कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार की चुनावी जनसभा में लोगों से कांग्रेस का समर्थन करने की अपील की और कहा कि कर्नाटक की जनता खुद तय करे कि 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में वो पार्टी को कम से कम 150 सीटों पर जीताकर पूर्ण बहुमत के साथ विधानसभा में भेजेगी।

राहुल गांधी ने कहा, "बीदर बसवन्ना (12वीं सदी के समाज सुधारक) की कर्म भूमि है। अगर किसी ने लोकतंत्र के बारे में पहली बार बात की। उसकी ओर रास्ता दिखाया तो वह बसवन्ना ही थे। यह बेहद दुख की बात है कि आज पूरे देश में संघ और भाजपा के लोग लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं।"

राहुल ने जनसभा में आरोप लगाया कि भाजपा और संघ उसी बासवन्ना की समान साझेदारी, समान अवसर के आदर्शों पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "वे हिंदुस्तान में नफरत और हिंसा फैला रहे हैं और वे गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों से पैसे लेकर दो या तीन अमीर लोगों को दे रहे हैं।"

राहुल गांधी की इस जनसभा में अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के अलावा केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष और भाल्की विधानसभा सीट से उम्मीदवार ईश्वर खंडरे उपस्थित थे।

राहुल गांधी ने जनता को भरोसा दिलाया कि अगर कांग्रेस के सत्ता में आती है तो सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में चुनावी गारंटियों को लागू करने का फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने गारंटी योजना के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यंग्य भी किया और कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह हर बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा कराने और काले धन के खिलाफ लड़ाई समेत अन्य झूठे वादे नहीं करेगी।

वायनाड से पूर्व लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस जैसे ही सत्ता में आएगी, वो तुरंत अपना वादा पूरा करेगी। उन्होंने कहा, "कांग्रेस की ओर से जो भी कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनेगा, वह सत्ता में आने के पहले दिन गारंटी को कानून में बदल देगा।"

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023राहुल गांधीनरेंद्र मोदीकांग्रेसBJPआरएसएस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए