Karnataka Assembly Elections 2023: राहुल गांधी ने बीदर में कहा, "भाजपा, आरएसएस गरीबों से पैसे लूटकर दो-तीन अमीरों को दे रहे हैं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 17, 2023 15:52 IST2023-04-17T15:48:08+5:302023-04-17T15:52:47+5:30

कर्नाटक के बीदर में राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर बेहद तीखा हमला किया और आरोप लगाया कि संघ और भाजपा मिलकर देश के गरीबों को लूट रहे हैं और लूट का सारा पैसे देश के गिने-चुने दो से तीन लोगों को दे रहे हैं।

Karnataka Assembly Elections 2023: Rahul Gandhi said in Bidar, "BJP, RSS are taking money from the poor and giving it to two-three rich" | Karnataka Assembly Elections 2023: राहुल गांधी ने बीदर में कहा, "भाजपा, आरएसएस गरीबों से पैसे लूटकर दो-तीन अमीरों को दे रहे हैं"

फाइल फोटो

Highlightsराहुल गांधी ने बीदर में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर किया बेहद तीखा हमला भाजपा और संघ देश की लोकतंत्रिक व्यवस्था पर चोट कर रहे हैं और हिंसा के जरिये देश बांट रहे हैंराहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस जैसे ही सत्ता में आएगी, वो तुरंत अपना वादा पूरा करेगी

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी बीदर में आयोजित एक जनसभा में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर बेहद तीखा हमला किया और आरोप लगाया कि संघ और भाजपा मिलकर देश के गरीबों को लूट रहे हैं और लूट का सारा पैसे देश के गिने-चुने दो से तीन लोगों को दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और संघ देश की लोकतंत्रिक व्यवस्था पर चोट कर रहे हैं और साथ ही नफरत और हिंसा के जरिये देश को बांटने का काम कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार की चुनावी जनसभा में लोगों से कांग्रेस का समर्थन करने की अपील की और कहा कि कर्नाटक की जनता खुद तय करे कि 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में वो पार्टी को कम से कम 150 सीटों पर जीताकर पूर्ण बहुमत के साथ विधानसभा में भेजेगी।

राहुल गांधी ने कहा, "बीदर बसवन्ना (12वीं सदी के समाज सुधारक) की कर्म भूमि है। अगर किसी ने लोकतंत्र के बारे में पहली बार बात की। उसकी ओर रास्ता दिखाया तो वह बसवन्ना ही थे। यह बेहद दुख की बात है कि आज पूरे देश में संघ और भाजपा के लोग लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं।"

राहुल ने जनसभा में आरोप लगाया कि भाजपा और संघ उसी बासवन्ना की समान साझेदारी, समान अवसर के आदर्शों पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "वे हिंदुस्तान में नफरत और हिंसा फैला रहे हैं और वे गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों से पैसे लेकर दो या तीन अमीर लोगों को दे रहे हैं।"

राहुल गांधी की इस जनसभा में अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के अलावा केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष और भाल्की विधानसभा सीट से उम्मीदवार ईश्वर खंडरे उपस्थित थे।

राहुल गांधी ने जनता को भरोसा दिलाया कि अगर कांग्रेस के सत्ता में आती है तो सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में चुनावी गारंटियों को लागू करने का फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने गारंटी योजना के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यंग्य भी किया और कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह हर बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा कराने और काले धन के खिलाफ लड़ाई समेत अन्य झूठे वादे नहीं करेगी।

वायनाड से पूर्व लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस जैसे ही सत्ता में आएगी, वो तुरंत अपना वादा पूरा करेगी। उन्होंने कहा, "कांग्रेस की ओर से जो भी कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनेगा, वह सत्ता में आने के पहले दिन गारंटी को कानून में बदल देगा।"

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2023: Rahul Gandhi said in Bidar, "BJP, RSS are taking money from the poor and giving it to two-three rich"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे