Karnataka Assembly Elections 2023: बसवा जयंती समारोह में शामिल हुए राहुल गांधी, कहा- इन पर भी हमले हुए होंगे, लेकिन सच का रास्ता नहीं छोड़ा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 23, 2023 15:53 IST2023-04-23T15:51:27+5:302023-04-23T15:53:18+5:30

राहुल गांधी ने 12वीं शताब्दी के कवि और समाज सुधारक बसवेश्वर को बसव जयंती पर कुदाल संगम जाकर श्रद्धांजलि दी। बसवा जयंती समारोह में शामिल राहुल गांधी ने कहा कि बसवा जी ने लोकतंत्र का रास्ता हिंदुस्तान और विश्व को दिया और ये सच्चाई है। इसे मिटाया नहीं जा सकता।

Karnataka Assembly Elections 2023 Rahul Gandhi attends Basava Jayanti celebrations | Karnataka Assembly Elections 2023: बसवा जयंती समारोह में शामिल हुए राहुल गांधी, कहा- इन पर भी हमले हुए होंगे, लेकिन सच का रास्ता नहीं छोड़ा

राहुल गांधी कर्नाटक पहुंचे हैं (फाइल फोटो)

Highlightsकर्नाटक में बसवा जयंती समारोह में शामिल हुए राहुल गांधीसमाज सुधारक बसवेश्वर को बसव जयंती पर कुदाल संगम जाकर श्रद्धांजलि दीकहा- बसवा जी अंधेरे में रोशनी की तरह निकले थे

बेंगलुरू: कर्नाटक में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है और कांग्रेस नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में राहुल गांधी कर्नाटक पहुंचे। राहुल गांधी ने 12वीं शताब्दी के कवि और समाज सुधारक बसवेश्वर को बसव जयंती पर कुदाल संगम जाकर श्रद्धांजलि दी। 

कुदाल संगम कर्नाटक के प्रभावशाली समुदायों में से एक लिंगायत संप्रदाय का बेहद खास तीर्थस्थल है। यहां बसवा जयंती समारोह में शामिल राहुल गांधी ने कहा, "बसवा जी ने लोकतंत्र का रास्ता हिंदुस्तान और विश्व को दिया और ये सच्चाई है। इसे मिटाया नहीं जा सकता। अगर हिंदुस्तान में लोकतंत्र आया, अधिकार आए तो उसकी नींव बसवा जी जैसे लोगों ने रखी थी। जब समाज में अंधेरा था, तब बसवा जी अंधेरे में रोशनी की तरह निकले थे।"

राहुल गांधी ने आगे कहा, "बसवा जी के दोस्तों पर समाज आक्रमण कर रहा था, तब बसवा जी ने खुद से सवाल किया कि मेरे दोस्तों पर हमला क्यों हो रहा है? बसवा जी ने लोकतंत्र, जातिवाद-नफरत, आदर के बारे में खुद से सवाल पूछे। फिर जो सच उन्होंने देखा, उसे जीवनभर नहीं छोड़ा। आज हम बसवा जी के सामने फूल रख रहे हैं, लेकिन जब ये जिंदा थे तब इन्हें डराया-धमकाया गया होगा। इन पर भी हमले हुए होंगे, लेकिन इन्होंने सच का रास्ता नहीं छोड़ा। इसीलिए आज हमने इनके सामने फूल रखे। जो डर जाता है उसके सामने कोई फूल नहीं रखता।"

बता दें कि कर्नाटक में राहुल गांधी सोमवार, 24 अप्रैल को बेलगावी के रामदुर्ग में गन्ना किसानों से बातचीत भी करेंगे। इसके बाद गडग में युवा संवाद में हिस्सा लेंगे और हंगल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कर्नाटक में इस बार एक चरण में मतदान 10 मई को होंगे जबकि वोटों की गिनती 13 मई को की जाएगी। कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है। चुनाव आयोग की ओर से बताया गया कि 2018-19 से इस बार वोटर की संख्या में 9.17 लाख का इजाफा हुआ है। 80 साल से ज्यादा के बुजुर्ग इस बार विधानसभा चुनाव में घर से वोट कर सकेंगे। एक अप्रैल, 2023 को जो युवा 18 साल के हो रहे हैं, वे भी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वोट डाल सकेंगे।

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2023 Rahul Gandhi attends Basava Jayanti celebrations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे