Karnataka Assembly Elections 2023: 'नाटू नाटू' की तर्ज पर 'मोदी मोदी', चुनावी गीत के जरिये भाजपा का प्रचार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 12, 2023 05:50 PM2023-04-12T17:50:24+5:302023-04-12T18:00:46+5:30

कर्नाटक चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोटरों को लुभाने के लिए फिल्म 'आरआरआर' के ऑस्कर जीतने वाले गीत 'नाटू नाटू' की तर्ज पर 'मोदी मोदी' को पेश किया गया है।

Karnataka Assembly Elections 2023: 'Modi Modi' on the lines of 'Naatu Naatu', BJP presented election song | Karnataka Assembly Elections 2023: 'नाटू नाटू' की तर्ज पर 'मोदी मोदी', चुनावी गीत के जरिये भाजपा का प्रचार

फाइल फोटो

Highlightsकर्नाटक विधानसभा चुनाव में 'नाटू नाटू' के तर्ज पर मची 'मोदी मोदी' की धूम भाजपा को उम्मीद है कि 'मोदी मोदी' गीत से एक बार फिर मतदाता उनकी ओर झुकेंगेगीत 'मोदी मोदी' में नौजवान और महिलाएं 'नाटू नाटू' गीत तरह फिल्मी स्टेप्स कर रहे हैं

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में एक बार फिर सत्ता वापसी की उम्मीद लगाये भारतीय जनता पार्टी तमाम आंतरिक कलह और विपक्षी दल कांग्रेस-जेडीएस के आरोपों को झेलते हुए वोटरों को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। भाजपा के पक्ष में प्रचार के लिए मतदाताओं के बीच बोम्मई सरकार के समय में हुई तरक्की और केंद्र की मोदी सरकार के सहयोग को साझा रूप से डबल इंजन के तौर पर पेश करती हुई फिल्म 'आरआरआर' के ऑस्कर जीतने वाले गीत 'नाटू नाटू' की तर्ज पर 'मोदी मोदी' को पेश किया गया है।

कर्नाटक दक्षिण भारत का एकमात्र राज्य है, जहां भाजपा के पैर काफी मजबूती से जमे हुए हैं और भाजपा दक्षिण के अपने इस गढ़ पर फिर से भगवा लहराने के लिए दिन रात जुगत लगा रही है। दरअसल कर्नाटक में भाजपा एक तरफ तो अपने नेताओं की बगावत झेल रही है वहीं उसे बोम्मई शासन के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर का भी भय सता रहा है। इस कारण भाजपा का शीर्ष नेतृत्व बेहद गंभीरता से कर्नाटक विधानसभा चुनाव से जुड़े फैसलों को लेकर रहा है।

इस बीच फिल्म 'आरआरआर' के गीत 'नाटू नाटू' की तर्ज पर पेश हुए 'मोदी मोदी'गीत से उम्मीद जताई जा रही है कि भाजपा एक बार फिर मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल हो सकती है। हालांकि कर्नाटक भाजपा के सोशल प्लेटफॉर्म पर अभी तक आधिकारिक तौर पर गीत 'मोदी-मोदी' को पेश नहीं किया गया है लेकिन बावजूद इसके गीत जनता के बीच बेहद पसंद किया जा रहा है।

गीत 'मोदी मोदी' के वीडियो में नौजवानों और महिलाओं को नाटू नाटू गीत पर फिल्माये गये स्टेप्स को प्रदर्शित करते हुए दिखाया गया है। गीत में शिवमोग्गा हवाई अड्डों, के साथ-साथ हाल ही में उद्घाटित हुए मैसूरु एक्सप्रेसवे और मेट्रो लाइन का जिक्र है और साथ ही गीत में भाजपा सरकार द्वारा कर्नाटक में शुरू की गई अन्य तमाम योजनाओं के बारे में बताया गया है।

मालूम हो कि कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान होना है और 13 मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। बीते मंगलवार को भाजपा ने 189 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। जिसमें करीब 52 नए चेहरे शामिल किये गये हैं। जातिगत समीकरण से देखें तो इसमें ओबीसी के 32, अनुसूचित जाति के 30, अनुसूचित जनजाति के 16 और साथ ही 8 महिलाओं को भी विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया है।

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2023: 'Modi Modi' on the lines of 'Naatu Naatu', BJP presented election song

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे