Chamundi Gunpowder Company Blast: चामुंडी बारूद कंपनी में विस्फोट, 6 की मौत और 4 गंभीर, यहां देखें सूची

By फहीम ख़ान | Published: June 13, 2024 07:07 PM2024-06-13T19:07:49+5:302024-06-13T19:08:55+5:30

Chamundi Gunpowder Company Blast: हादसे की जानकारी मिलने के बाद सबसे पहले हिंगना पुलिस थाने का दल घटनास्थल पर पहुंचा.

Chamundi Gunpowder Company Blast Explosion 6 dead 4 serious see list here nagpur | Chamundi Gunpowder Company Blast: चामुंडी बारूद कंपनी में विस्फोट, 6 की मौत और 4 गंभीर, यहां देखें सूची

photo-lokmat

HighlightsChamundi Gunpowder Company Blast: जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह हमेशा की तरह कामगार कंपनी में काम पर आए थे.Chamundi Gunpowder Company Blast: दोपहर 1 बजे दौरान कंपनी के पैकेजिंग विभाग में आग लगी. Chamundi Gunpowder Company Blast: कुछ ही देर बाद विस्फोट की जोरदार आवाज सुनाई दी.

Chamundi Gunpowder Company Blast: नागपुर जिले की हिंगना तहसील के धामना इलाके में स्थित चामुंडी एक्सप्लोसिव प्रा. लिमिटेड कंपनी में हुए विस्फोट में 6 लोगों की मौत हुई. इस हादसे में करीबन 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह हादसा गुरुवार, 13 जून की दोपहर 1 बजे दौरान हुआ. इस हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए नागपुर लाया गया. हादसे की वजह से परिसर के नागरिकों में रोष व्याप्त है. गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर रास्ता रोको भी किया. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह हमेशा की तरह कामगार कंपनी में काम पर आए थे.

इसी बीच दोपहर 1 बजे दौरान कंपनी के पैकेजिंग विभाग में आग लगी. कुछ ही देर बाद विस्फोट की जोरदार आवाज सुनाई दी. आवाज सुनते ही आस -पास के ग्रामीण कंपनी की ओर दौड़ पड़े. इस कंपनी में बारूद और फटाकों की बाती बनाई जाती है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद सबसे पहले हिंगना पुलिस थाने का दल घटनास्थल पर पहुंचा.

इसके बाद नागपुर जिला पुलिस के आला अधिकारी धामना रवाना हो गए. घटनास्थल से गंभीर घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से नागपुर शहर के अस्पतालों में भेजा गया. कुछ घायलों का इलाज मेयो अस्पताल में जारी है. नागपुर के पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र कुमार सिंगल और पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख भी घटनास्थल पर पहुंचे. उनके आने के बाद विशेषज्ञों को बुलाया गया.

ये हैं मृतक

धामना निवासी प्रांजली किसना मोदरे (22), वैशाली आनंदराव क्षीरसागर (21), प्रांजली श्रीकांत फलके (21), मोनाली शंकर अलोने (27) और सातनवरी निवासी पन्नालाल बंदेवार (69) शामिल हैं.

गंभीर घायलः

धामना निवासी शीतल चटप (30), श्रद्धा पाटिल (22), मध्य प्रदेश निवासी दानसा मरस्कोल्हे (26), रा.मध्य प्रदेश, नेरी निवासी प्रमोद चवारे (25) शामिल है.

Web Title: Chamundi Gunpowder Company Blast Explosion 6 dead 4 serious see list here nagpur

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे