Karnataka Assembly Elections 2023: कांग्रेस ने कर्नाटक में पांचवीं चुनावी गारंटी की घोषणा की, सार्वजनिक परिवहन की बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा, जानें बड़ी बातें
By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 27, 2023 21:00 IST2023-04-27T19:38:05+5:302023-04-27T21:00:05+5:30
Karnataka Assembly Elections 2023: 224 विधानसभा सीट पर 10 मई को वोट डाले जाएंगे और 13 मई को मतगणना की जाएगी।

हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जो वादे किए, वो निभाए हैं।
नई दिल्लीः कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा में भिड़ंत तेज हो गई है। दोनों दल एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रचार में उतर गए हैं। 224 विधानसभा सीट पर 10 मई को वोट डाले जाएंगे और 13 मई को मतगणना की जाएगी।
कांग्रेस ने कर्नाटक में पांचवीं चुनावी गारंटी की घोषणा की, राज्य में सार्वजनिक परिवहन की बसों में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा का वादा किया है। कर्नाटक के उडुपी में राहुल गांधी ने कहा कि हमने हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जो वादे किए, वो निभाए हैं। हम जो कहते हैं, वो करते हैं.. झूठे वादे नहीं करते। हम पीएम की तरह झूठ नहीं बोलते।
कर्नाटक की जनता के लिए हमारा 5वां वादा..
— Congress (@INCIndia) April 27, 2023
🔸कांग्रेस की सरकार बनते ही कर्नाटक की महिलाओं को बस में 𝐅𝐫𝐞𝐞 सफर
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/ODvW1xXxvY
उडुपी में मछुआरा समुदाय से संवाद के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मछुआरा समुदाय से हमारा वादा है। मछुआरों को 10 लाख का इंश्योरेंस कवर दिया जाएगा। डीजल पर 25 रुपए सब्सिडी दी जाएगी और 1 लाख का ब्याज फ्री लोन मछुआरा समुदाय की महिलाओं को देंगे।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के उडुपी जिले में मछुआरा समुदाय के लोगों के साथ संवाद के दौरान आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार और महंगाई के कारण मछुआरों को परेशानी हो रही है तथा उनके लिए बैंक से कर्ज ले पाना मुश्किल हो गया है। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मछलियों की संख्या कम हो रही है, लागत बढ़ने से मछलियों की कीमत बढ़ रही है। इसलिए हम आप लोगों की मदद करना चाहते हैं।’’
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses the public in Mangalore. https://t.co/5r0eLVAvHU
— Congress (@INCIndia) April 27, 2023
उन्होंने एलान किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर मछुआरों को 10 लाख रुपये का बीमा, महिला मछुआरों को एक लाख रुपये का ब्याजमुक्त कर्ज और प्रतिदिन 500 लीटर तक के डीजल पर 25 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी दी जाएगी। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार बनने के पहले दिन से ही वादों को पूरा करने का काम शुरू हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस द्वारा घोषित चुनावी ‘गारंटी’ में कहा गया है कि ‘गृह ज्योति’ योजना के तहत हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली, ‘गृह लक्ष्मी’ योजना के तहत परिवार की प्रत्येक प्रमुख महिला को 2,000 रुपये प्रति माह, ‘अन्न भाग्य’ योजना के तहत बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को हर महीने 10 किलोग्राम चावल की पेशकश की जाएगी।
इसके अलावा ‘युवानिधि’ के तहत बेरोजगार स्नातकों को प्रति माह 3,000 रुपये तथा डिप्लोमा धारकों को दो साल के लिए 1,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है। राहुल गांधी के अनुसार, कांग्रेस की सरकार गरीबों और कमजोर तबकों के लिए काम करेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक की मौजूदा सरकार आप लोगों द्वारा निर्वाचित नहीं है, बल्कि भाजपा ने धनबल का उपयोग करके इसे खरीदा है। इस सच्चाई के बारे में कर्नाटक में सभी लोग जानते हैं।’’ राहुल गांधी ने दावा किया कि अब तो भाजपा के विधायक कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री का पद 2500 करोड़ रुपये में बिकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि जनता का पैसा लोगों तक पहुंचे।
(इनपुट एजेंसी)