Karnataka Assembly Elections 2023: भाजपा अपने गढ़ शिमोगा में फंसी, अयानूर मंजूनाथ ने छोड़ी पार्टी
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 19, 2023 14:41 IST2023-04-19T14:26:59+5:302023-04-19T14:41:37+5:30
कर्नाटक के शिमोगा में भाजपा के वरिष्ठ नेता ईश्वरप्पा को चुनौती दे रहे एमएलएसी अयानूर मंजूनाथ ने भाजपा द्वारा टिकट के ऐलान में किये जाने के बाद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

फाइल फोटो
बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पूर्व भारतीय जनता पार्टी को झटके लगने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। भाजपा के गढ़ शिमोगा से टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे और वरिष्ठ नेता ईश्वरप्पा को चुनौती दे रहे अयानूर मंजूनाथ ने शिमोगा से पार्टी प्रत्याशी के ऐलान में हो रही देरी के कारण भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
मंजूनाथ ने बुधवार को ऐलान किया कि वो न केवल भाजपा की प्राथमिक सदस्यता बल्कि एमएलसी के पद से भी इस्तीफा दे रहे हैं। दरअसल ईश्वरप्पा के बेटे केई कांतेश और मंजूनाथ के खुलकर सामने आने से भाजपा ने शिमोगा विधानसभा की सीट पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। वर्तमान में इस सीट से पूर्व मंत्री केएस ईश्वरप्पा विधायक हैं और सियासी हलकों में यह अफवाह जोरों पर है पार्टी आलाकमान ईश्वरप्पा के चुनावी राजनीति से सन्यास लेने के बाद उनके बेटे कांतेश को टिकट दे सकती है।
इस लिहाज से अभी भी शिमोगा की सीट पर भाजपा प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। खबरों के अनुसार मंजूनाथ के इस्तीफे का ऐलान इस बात की पुष्टि कर रहा है कि पार्टी उन्हें शिमोगा से टिकट नहीं देने जा रही है। मंजूनाथ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मैंने एमएलसी के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैं आज हुबली जाऊंगा और स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंपूंगा।"
उन्होंने कहा, "मैं भाजपा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी अपना इस्तीफा सौंप दूंगा। मैं कल (गुरुवार) को शिमोगा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन जमा करूंगा। मैं दोपहर तक घोषणा करूंगा कि मैं किस पार्टी से चुनाव लड़ रहा हूं।"
पत्रकार वार्ता के अंत में अयानूर मंजूनाथ ने कहा, "मैं भाजपा से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं टिकट से इनकार के कारण पार्टी नहीं छोड़ रहा हूं। मैंने यह फैसला शिमोगा के विकास में योगदान देने के लिए किया गया है। मुझे कई सवालों के जवाब देने हैं, जो मैं चुनाव के दौरान दूंगा।"
मालूम हो कि विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए महज दो दिन बचे हैं। लेकिन बावजूद इसके भाजपा ने शिमोगा और मानवी सीटों पर अभी कोई फैसला नहीं कर पाई है। भाजपा ने 224 सीटों में से 222 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान तो कर दिया है लेकिन शिमोगा और मानवी सीट अब भी अधर में लटकी हुई है।
प्रत्याशियों की तीसरी सूची में पार्टी ने हुबली-धारवाड़ मध्य विधानसभा क्षेत्र से भाजपा महासचिव महेश तेंगिंकई को टिकट दे दिया है। जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर दावेदारी जता रहे थे। वैसे शेट्टर ने भाजपा के रूख को भापते हुए हुबली-धारवाड़ पर प्रत्याशी के ऐलान से पहले बीते सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए थे।