Karnataka Assembly Elections 2023: बेलगावी के भाजपा विधायक ने टिकट कटने के बाद कहा, "पार्टी ने मेरे साथ अन्याय किया लेकिन... "

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 17, 2023 19:22 IST2023-04-17T18:46:44+5:302023-04-17T19:22:27+5:30

कर्नाटक के बेलगावी से मौजूदा भाजपा विधायक अनिल बेनाके ने जगदीश शेट्टर और लक्ष्मण सावदी जैसे नेताओं की तुलना में पार्टी के टिकट काटे जाने के फैसले को भारी मन से मानते हुए कहा कि पार्टी ने अन्याय किया है लेकिन फिर भी पार्टी के साथ मजबूती से खड़ा हूं।

Karnataka Assembly Elections 2023: BJP MLA from Belagavi Anil Benake said after getting ticket, "The party did injustice to me but I am with the party" | Karnataka Assembly Elections 2023: बेलगावी के भाजपा विधायक ने टिकट कटने के बाद कहा, "पार्टी ने मेरे साथ अन्याय किया लेकिन... "

साभार- ट्विटर

Highlightsबेलगावी के मौजूदा भाजपा विधायक अनिल बेनाके टिकट कटने के बाद भी पार्टी के साथ खड़े हैंभाजपा विधायक अनिल बेनाके ने कहा कि पार्टी के 'अन्याय' का शिकार हुए भी पार्टी के साथ हूंबेनाके ने कहा कि जगदीश शेट्टर और लक्ष्मण सावदी की तुलना में उनकी निष्ठा अब भी पार्टी के साथ हैं

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी में टिकट वितरण के कारण पनपे असंतोष में कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी की दशकों पुरानी निष्ठा को धता बताते हुए या तो पार्टी छोड़कर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ने का फैसला किया या फिर दूसरे दलों का दामन थाम लिया। इसमें भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर और पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी के नाम शामिल हैं, जिन्होंने क्रमशः हुबली-धारवाड़ विधानसभा सीट और अथानी विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ ताल ठोक दिया है।

लेकिन भाजपा के लिहाज से इन गैर-निष्ठावान नेताओं के बीच पार्टी के कुछ ऐसे भी नेता हैं, जो टिकट कटने के बाद इस बात को स्वीकर कर रहे हैं कि पार्टी ने उनकी वफादारी के मुकाबले अन्याय करते हुए दूसरे नेता को टिकट दे दिया लेकिन बावजूद उसके वो पार्टी की निष्ठा और प्रतिबद्धता के कारण आलाकमान के फैसले को सहर्ष स्वीकार कर रहे हैं। जी हां, बेलगावी के मौजूदा भाजपा विधायक अनिल बेनाके ने जगदीश शेट्टर और लक्ष्मण सावदी जैसे नेताओं की तुलना में पार्टी के टिकट काटे जाने के फैसले को मानते हुए पार्टी के साथ मजबूती से डटे हैं।

समाचार वेबसाइट डेक्कन हेराल्ड के अनुसार बेलगावी भाजपा के प्रमुख और मौजूदा विधायक अनिल बेनाके ने कहा है वह पार्टी के 'अन्याय' का शिकार होने के बावजूद भाजपा के साथ बने रहेंगे और बेलगाम उत्तर सीट से उनकी जगह खड़े डॉक्टर रवि पाटिल को जीताने के लिए दिन-रात काम करेंगे।

भाजपा विधायक बेनाके ने बताया कि वो पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष के साथ बैठक करने के बाद बेलगाम उत्तर विधानसभा सीट से पार्टी की उम्मीदवारी के लिए आवेदन किये थे लेकिन बावजूद उनके पार्टी ने उनकी जगह डॉक्टर रवि पाटिल को टिकट दे दिया।

उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में बेलगावी उत्तर विधानसभा क्षेत्र ती जनता के हित में उन्होंने कई विकास परियोजनाओं को लागू करवाया है। उनके विधायक रहते हुए शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी बनी रही। हालांकि पार्टी ने उनके द्वारा दोबारा उम्मीदवारी पेश किये जाने के बाद डॉ रवि पाटिल को बेलगाम उत्तर विधानसभा सीट से टिकट दे दिया।

पार्टी फैसले पर भारी मन से प्रतिक्रिया देते हुए विधायक बेनाके ने कहा, "भाजपा ने किस आधार पर डॉ पाटिल को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया, इसका मुझे कुछ पता नहीं है। मुझे उम्मीदवारी कटने का कोई वाजिब कारण पार्टी की ओर से नहीं दिया गया। हालांकि इसके बाद भी मैं भाजपा के प्रति अपनी वफादारी दोहराता हूं। मैं पिछले 30 साल से बीजेपी से जुड़ा हूं और पार्टी द्वारा लिए गए फैसले का पालन करूंगा।"

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2023: BJP MLA from Belagavi Anil Benake said after getting ticket, "The party did injustice to me but I am with the party"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे