Karnataka Assembly Elections 2023: अमित शाह का बेंगलुरु में रोड शो रद्द, भारी बारिश ने पार्टी के अरमानों पर पानी फेरा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 21, 2023 08:23 PM2023-04-21T20:23:58+5:302023-04-21T20:27:33+5:30

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में बेंगलुरु के बाहरी इलाके देवनहल्ली में रोड शो करने वाले थे लेकिन भारी बारिश के कारण गृह मंत्री शाह का कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।

Karnataka Assembly Elections 2023: Amit Shah's roadshow in Bengaluru cancelled, heavy rain dashes party's hopes | Karnataka Assembly Elections 2023: अमित शाह का बेंगलुरु में रोड शो रद्द, भारी बारिश ने पार्टी के अरमानों पर पानी फेरा

फाइल फोटो

Highlightsबेंगलुरु बाहरी इलाके में अमित शाह का रोड शो भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया अमित शाह पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में बेंगलुरु बाहरी इलाके के देवनहल्ली में रोड शो करने वाले थेविधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद अमित शाह का यह पहला कर्नाटक दौरा है

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए बेंगलुरु के बाहरी इलाके देवनहल्ली में अमित शाह का रोड शो भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। इस संबंध में भाजपा सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को पार्टी प्रत्याशियों के लिए बेंगलुरु के बाहरी इलाके देवनहल्ली में एक रोड शो करने वाले थे लेकिन भारी बारिश होने के कारण गृह मंत्री शाह के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।

इससे पूर्व सूचना थी कि पार्टी के प्रमुख चुनावी रणनीतिकारों और प्रचारकों में से एक अमित शाह राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन और प्रचार के साथ-साथ पार्टी की चुनावी तैयारियों की समीक्षा के लिए कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं।

गृह मंत्री शाह चुनावी दौरे के पहले दिन बेंगलुरु ग्रामीण जिले के देवनहल्ली में एक रोड शो करने वाले थे, लेकिन बेंगलुरु तालुक मुख्यालय शहर और उसके आसपास हुई भारी बारिश के कारण शाह के रोड शो को रद्द कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि कर्नाटक दौरे के दौरान दूसरे दिन अमित शाह पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे और चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे। बीते 29 मार्च को सूबे में चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के बाद अमि शाह का यह पहला कर्नाटक दौरा है। जानकारी के अनुसार शनिवार को दिल्ली लौटने से पहले अमित शाह निजी समाचार चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग भी लेंगे।

मालूम हो कि बीते 19 अप्रैल को महाराष्ट्र के नवी मुंबई के के खारघर में आयोजित महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार कार्यक्रम में लू की चपेट में आने से 14 लोगों की मौत हो गई थी। उस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने आध्यात्मिक नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता दत्तात्रेय नारायण उर्फ अप्पासाहेब धर्माधिकारी को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया था।

लेकिन कार्यक्रम के बाद 14 लोगों की मौत के कारण सरकार की बेहद तीखी आलोचना हुई थी। महाराष्ट्र में विपक्षी दलों का गठबंधन महाविकास अघाड़ी ने लू से लोगों की हुई मौत को मुद्दा बनाते हुए न केवल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस की आलोचना की बल्कि आरोपों की जद में गृह मंत्री अमिच शाह को भी लपेट लिया था। 

Web Title: Karnataka Assembly Elections 2023: Amit Shah's roadshow in Bengaluru cancelled, heavy rain dashes party's hopes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे