Karnataka Assembly Elections 2023: चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के 3,116 केस दर्ज, दो सप्ताह में जब्त हुई 140 करोड़ रुपये की नकदी और सामान
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 13, 2023 16:41 IST2023-04-13T16:38:26+5:302023-04-13T16:41:42+5:30
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता के तहत चुनाव आयोग ने बीते दो सप्ताह में लगभग 140 करोड़ रुपये के कैश, शराब और अन्य बहुमूल्य सामानों को जब्त किया है।

फाइल फोटो
बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है। चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में भी भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। चुनाव आयोग ने बीते 29 मार्च को सूबे में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान किया था और उसके बाद से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी। उसके बाद चुनावी प्रचार में सक्रिय हुए राजनीतिक दल साम, दाम, दंड और भेद का सहारा लेकर जनता को अपने पक्ष में लुभाने का अथक प्रयास कर रहे हैं।
यही कारण है कि चुनाव में धनबल का प्रभाव भी तेजी से बढ़ा है लेकिन चुनाव आयोग इस मामले में बेहद सख्त है और सूबे में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ ऐसे तत्वों को निशाने पर ले रहा है, जो चुनाव को पैसों से प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं।
कर्नाटक चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 29 मार्च से बीते बुधवार शाम तक कुल 13.87 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है। वहीं अगर नकदी के मूल्य में शराब और जब्त किये गये उपहारों के मूल्य को मिला दें तो यह आंकड़ा लगभग 140 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच जा रहा है।
आयोग के अनुसार गोकक विधानसभा क्षेत्र में चुनाव अधिकारियों ने बेहद पुख्ता सूचना के आधार पर छापा मारकर 5 करोड़ रुपये नकद जब्त किए, वहीं जयनगर निर्वाचन क्षेत्र में आयोग के अधिकारियों ने 2.45 करोड़ रुपये मूल्य का 6.29 किलोग्राम सोना जब्त किया। चिकपेट निर्वाचन क्षेत्र में की गई छापेमारी में आयोग ने 1.22 करोड़ रुपये का 2.44 किलोग्राम सोना जब्त किया। इसके असावा श्रवणबेलगोला में चुनाव आयोग के उड़ान दस्ते ने 80 लाख रुपये जब्त किये।
आयोग के अनुसार जब्त किये गये रुपयों और सोने का इस्तेमाल चुनाव को प्रभावित करने के लिए होना था लेकिन आयोग ने चुनाव के माहौल को खराब करने वाले ऐसे तत्वों पर सख्त एक्शन लेते हुए अवैध धन और स्वर्ण को जब्त करते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे बंद कर दिया है।
कर्नाटक चुनाव आयोग ने इस संबंध में बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के केस में अब तक कुल 3,116 मामले दर्ज किये गये हैं। इन सभी मुकदमों को भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में दर्ज किया गया है। इसके अलावा 8,145 गैर-जमानती वारंट भी जारी किए गये हैं।