कर्नाटक चुनाव 2018: न्यूज नेशन के एग्जिट पोल में मोदी लहर, इतनी सीटों पर बीजेपी खिलाएगी कमल

By कोमल बड़ोदेकर | Published: May 12, 2018 07:14 PM2018-05-12T19:14:53+5:302018-05-12T19:55:03+5:30

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के लिए एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं। कर्नाटक में कुल 4.96 करोड़ मतदाता हैं। कुल 224 विधानसभा सीटों में से यहां 222 सीटों पर ही मतदान हो सका।

Karnataka Assembly elections 2018 exit poll results as per news nation | कर्नाटक चुनाव 2018: न्यूज नेशन के एग्जिट पोल में मोदी लहर, इतनी सीटों पर बीजेपी खिलाएगी कमल

Karnataka Assembly elections 2018 exit poll results as per news nation

नई दिल्ली, बैंगलोर, 15 मई। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के लिए एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। कर्नाटक में कुल 4.96 करोड़ मतदाता हैं। कुल 224 विधानसभा सीटों में से यहां 222 सीटों पर ही मतदान हुआ है। इस दौरान राज्य में करीब 70 फीसदी मतदान हुए हैं। मतदान के बाद आए न्यूज नेशन के एग्जिट पोल के नतीजों को देखें तो मोदी लहर नजर आ रही है। 

न्यूज नेशन के एग्जिट पोल के नतीजों को देखें तो यहां बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। उसे कुल 224 में से 103 सीटें मिल रही है वहीं कांग्रेस 93 पर सिमटते हुए नजर आ रही है जबकि जेडीएस को महज 25 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं। जबकि 3 अन्य निर्दलीय उम्मीदवार जीत सकते हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार (12 मई) को मतदान हुए हैं। इसके नतीजे 15 मई को घोषित किए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें: कर्नाटक स्पेशलः ओपीनियन पोल छोड़िए, इस वजह से कर्नाटक हार सकती है BJP!

बता दें कि इससे पहले सी फोर के अंतिम ओपिनियन पोल ने कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिया था। इस दौरान सी फोर ने कांग्रेस को सबसे बड़ी बताते हुए उसे 224 विधानसभा सीटों में से 126 सीटें मिलने का अनुमान जताया था। 

सी फोर ने अपने ओपिनियन पोल में अनुमान लगाते हुए बताया कि इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी यानी भारतीय जनता पार्टी 224 में 70 विधानसभा सीटें जीत सकती हैं वहीं जेडीएस यानी जनता दल सेक्युलर 27 विधानसभा सीटें जीत सकती हैं।

यह भी पढ़ें: सिद्धारमैया ने यूं ही नहीं खेला है बादामी दांव, उन्हें याद है 29 साल पहले का वो दिन

गौरतलब है कि साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस 122 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। वहीं बीजेपी को 40 और जनता दल सेक्युलर को भी 40 सीटें मिली थीं। इसके अलावा 13 सीटें अन्य की झोली में आई थी जबकि बाकी 9 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश कर जीत हासिल की थी। 

English summary :
Karnataka Assembly elections 2018 Exit poll: Karnataka went to poll today to choose their government in this Karnataka Vidhan Sabha Chunao 2018. According to News Nation Exit Poll Results Modi wave is still effective, BJP is the leading party in the Karnataka Assembly elections 2018 leaving behind Congress.


Web Title: Karnataka Assembly elections 2018 exit poll results as per news nation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे