बाल-बाल बची राहुल गांधी की जान, विमान में अचानक आई 'संदिग्ध खराबी', पायलट-क्रू हिरासत में
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: April 26, 2018 23:50 IST2018-04-26T23:09:40+5:302018-04-26T23:50:52+5:30
चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी हुबली पहुंचे लेकिन विमान में अचानक आई तकनीकि खराबी के चलते राहुल गांधी सहित अन्य यात्रियों की जान पर बन आई।

बाल-बाल बची राहुल गांधी की जान, विमान में अचानक आई 'संदिग्ध खराबी', पायलट-क्रू हिरासत में
हुबली, 26 अप्रैल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त हैं। चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी हुबली पहुंचे लेकिन विमान में अचानक आई तकनीकि खराबी के चलते राहुल गांधी सहित अन्य यात्रियों की जान पर बन आई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हुबली पहुंचे राहुल गांधी के विमान में उड़ान के दौरान ही अचानक खराबी आ गई। जिसके चलते विमान की लैंडिंग इतनी खराब रही कि अंदर बैठे राहुल गांधी समेत सभी यात्रियों की जान पर बन आई थी।
इस मामले में कांग्रेस ने गुरुवार को पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है। कर्नाटक के पुलिस प्रमुख नीलमणि एन राजू को की गई शिकायत कहा गया है कि, दिल्ली से हुबली के लिए दो घंटों की उड़ान के दौरान विमान में कई 'अस्पष्ट तकनीकी खामियां' सामने आईं।' पार्टी ने इस मामले की सघन जांच की मांग की है।
Complaint to the DG&IG of Police, Karnataka, regarding the serious malfunction of the aircraft carrying Congress President @RahulGandhipic.twitter.com/P3RJwkWOMR
— Congress (@INCIndia) April 26, 2018
पुलिस शिकायत में कहा गया कि विमान तीसरी कोशिश में हुबली एयरपोर्ट पर उतर पाया। इस दौरान वहां बुरी तरह हिल रहा था। शिकायती चिट्ठी में लिखा गया है, 'मौसम के पूर्वानुमान और विमान में सवार यात्रियों के मुताबिक, उस वक्त बाहर का मौसम बेहद साफ था, धूप खिली हुई थी और हवा की रफ्तार भी सामान्य थी।'
शिकायत में कहा गया है कि 'यह साफ है मौसम के कारण नहीं, बल्कि विमान में आई संदिग्ध खराबी के कारण ही विमान में कांपने लगा और वह बेहद तेजी से नीचे गोता लगाने लगा था।' सूत्रों ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस प्राइवेट विमान के पायलट और क्रू सदस्य को पूछताछ के लिए हुबली एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया है।
कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान में जोर-शोर से जुटे राहुल गांधी ने इसके बाद हुबली से अंकोला के लिए हेलीकॉप्टर किया और वहां तय रैलियों को संबोधित किया।
हालांकि उनके दफ्तर ने कहा कि इस घटना के बाद 'जानबूझकर की गई छेड़छाड़' की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता और इसकी जांच की जानी चाहिए। राहुल गांधी के दफ्तर ने आगे जांच पूरी होने तक उस विमान को हुबली एयरपोर्ट पर ही तुरंत रोक रखने की मांग की है।