कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023: प्रियंक खड़गे ने भाजपा विधायक को हराया, सीएम पद के चेहरे को लेकर कहा ये

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 13, 2023 16:16 IST2023-05-13T16:07:03+5:302023-05-13T16:16:30+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियंक खड़गे ने चित्तपुर में भाजपा के मणिकांत राठौड़ को 13,640 मतों से हराया।

Karnataka assembly election 2023 Priyank Kharge defeated BJP's Manikant Rathore in Chittapur | कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023: प्रियंक खड़गे ने भाजपा विधायक को हराया, सीएम पद के चेहरे को लेकर कहा ये

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023: प्रियंक खड़गे ने भाजपा विधायक को हराया, सीएम पद के चेहरे को लेकर कहा ये

Highlightsप्रियंक खड़गे ने चित्तपुर में भाजपा के मणिकांत राठौड़ को 13,640 मतों से हराया।उन्होंने कहा कि तीसरी बार मुझे चुनने के लिए मैं चित्तपुर की जनता का आभारी हूं।उन्होंने कहा कि हम कर्नाटक के लोगों को एक स्थिर सरकार देंगे।

बेंगलुरु: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियंक खड़गे ने चित्तपुर में भाजपा के मणिकांत राठौड़ को 13,640 मतों से हराया। कांग्रेस विधायक प्रियंक खड़गे ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात कर हुए कहा, "तीसरी बार मुझे चुनने के लिए मैं चित्तपुर की जनता का आभारी हूं। हम कर्नाटक के लोगों को एक स्थिर सरकार देंगे। सीएम पद का चेहरा पार्टी आलाकमान तय करेगा।"

मतगणना में 136 सीट पर बढ़त के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 19 सीट पर आगे है। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिली। खबर लिखे जाने तक, चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 91 सीट पर जीत मिल गई है, जबकि 45 सीट पर बढ़त बनाए हुए है।

इस बार के विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड 73.19 प्रतिशत मतदान हुआ था। राज्य के 36 केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। पीटीआई के अनुसार, आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए राज्य भर में खासकर मतगणना केंद्रों के अंदर और आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। ज्यादातर 'एग्जिट पोल' में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर का अनुमान जताया गया था।

Web Title: Karnataka assembly election 2023 Priyank Kharge defeated BJP's Manikant Rathore in Chittapur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे