लाइव न्यूज़ :

कर्नाटक: महिला ट्रांसलेटर पर भड़के अमित शाह, डांटकर कहा- मैं जो बोलूँ वही बोलो, अपनी तरफ से मत जोड़ो

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: May 9, 2018 15:15 IST

कर्नाटक चुनाव की लिए अमित शाह धुआँधार रैलियाँ कर रहे हैं लेकिन कुछेक मौकों पर हिन्दी से कन्नड़ में ट्रांसलेट करने वालों की वजह उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है। इससे पहले एक ट्रांसलेटर ने उनके भाषण का गलत अनुवाद करते हुए कह दिया था कि मोदी देश बर्बाद कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देजब बीच भाषण में अमित शाह ने फटकारा, बदलनी पड़ी ट्रांसलेटरअमित शाह ने कहा सिद्धारमैयार सरकार विकास नहीं करेंगी, ट्रांसलेटर बोला- मोदी देश बर्बाद कर देंगेअमित शाह ने की मोदी की तारीफ, ट्रांसलेटर ने बना दिया माखौलअमित शाह ने पूछा क्या आप येदियुरप्पा को सीएम बनाना चाहते हैं, लोगों ने कहा- नहीं

बंगलुरु, 9 मईः कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के प्रचार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए कन्नड़ ट्रांसलेटर गले के फांस बन गए हैं। एक के बाद एक कई रैलियों में मंच से उनके अपने ट्रांसलेटर उनके भाषणों का गलत अनुवाद कर रहे हैं। कई बार वे जो नहीं बोल रहे हैं, ट्रांसलेटर खुद से जोड़कर बता रहे हैं और कई बार वे जो कह रहे हैं, ट्रांसलेटर खुद ही उसमें कुछ लाइनें काटकर जनता को बता दे रहे हैं। हालांकि ज्यादातर मौकों पर अमित शाह इन गलतियों को पहचान ले रहे हैं और अपने ट्रांसलेटरों को फटकार लगा कर गलती सही करा रहे हैं। कई बार उन्हें अपने ट्रांसलेटर बदलने भी पड़ रहे हैं।

जब बीच भाषण में अमित शाह ने फटकारा, बदलनी पड़ी ट्रांसलेटर

बंगलुरु रूरल की नेलमंगला में एक जनसभा के दौरान अमित राहुल गांधी पर निशाना साध रहे थे। उन्होंने कहा- राहुल बाबा नरेंद्र मोदी से सवाल पूछ रहे हैं। इसके बाद वे अपने ट्रांसलेटर से इसे ट्रांसलेट करने के लिए कहते हैं। इस पर उनके बगल में खड़ी ट्रांसलेटर छह सात लाइन का लंबा ट्रांसलेट करती है। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्वगुरु भी बताती हैं। इससे नाखुश अमित शाह उनसे उतना ही कहने को बोलते हैं जिनता वे खुद बोल रहे हैं। 

इससे ट्रांसलेटर घबरा जाती है। अगली बार जब अमित शाह यह कहते हैं कि वे यहां राहुल गांधी को जवाब देने नहीं आए वे नेलमंगला को जवाब देने आए हैं। इसमें अनुवादक केवल इतना बताती है कि अमित शाह नेलमंगला को जवाब देने आए हैं। इस पर खिन्न होकर अमित शाह उसे राहुल गांधी का नाम ना लेने को लेकर नाराजगी जताते हैं। इसके बाद बीच रैली से ट्रांसलेटर को हटा दिया जाता है।

इसका वीडिया सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। इसमें लोग बीजेपी को बढ़ा-चढ़ाकर बोलने वाली और खासतौर अमित शाह व मोदी की बड़ी-बड़ी बातों को लेकर उन पर धावा बोल रहे हैं। (जरूर पढ़ेंः कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: नये सर्वे में कांग्रेस को 74 सीटें, बीजेपी 100 के पार)

अमित शाह ने कहा सिद्धारमैया सरकार विकास नहीं करेंगी, ट्रांसलेटर बोला- मोदी देश बर्बाद कर देंगे

अमित शाह धारवाड़ जिले की दवानागिरी की एक सभा में सिद्धारमैया सरकार पर हमला बोल रहे थे, 'सिद्धारमैया सरकार कर्नाटक का विकास नहीं कर सकती। आप मोदी जी पर विश्वास करके येदियुरप्पा को वोट दीजिए। हम कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाकर दिखाएंगे।'

बंगलुरु आधारित वन इंडिया की खबर के मुताबिक बीजेपी सांसद प्रह्लाद जोशी ने अमित शाह के इस बयान को इस रूप में ट्रांसलेट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, दलित और पिछड़ों के लिए कुछ भी नहीं करेंगे। वो देश को बर्बाद कर देंगे। आप उन्हें वोट दीजिए।'  (जरूर पढ़ेंः PM मोदी की मुस्लिम फैन ने बनाई पार्टी, 224 सीटों पर लड़ेंगी चुनाव, सलमान खान के दोनों भाई करते हैं प्रचार)

अमित शाह ने की मोदी की तारीफ, ट्रांसलेटर ने बना दिया माखौल

अमित शाह ने अपनी एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पॉवर हाउस हैं'। इस पर उनके ट्रांसलेटर ने जनता से कहा, 'पीएम मोदी ट्रांसफॉर्मर हैं'। इससे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष भड़क गए उन्होंने ट्रांसलेटर से संभलकर बोलने की नसीहत दी। लेकिन ट्रांसलेटर यही नहीं रुका। उसने कई बार मोदी को बीजेपी का प्रधानमंत्री कहकर संबोधित किया।

अमित शाह ने पूछा क्या आप येदियुरप्पा को सीएम बनाना चाहते हैं, लोगों ने कहा- नहीं

चित्रदुर्ग में अमित शाह को अपने आधे भाषण के बीच अनुवादक की सहायता लेनी पड़ी। क्योंकि उन्होंने भाषण के दौरान लोगों से पूछा- क्या आप येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं? कन्नड़ लोगों को यह बात समझ नहीं आई उन्होंने अमित शाह के अंदाज से अंदाजा लगाया और एक सुर में बोल पड़े- नहीं।  (जरूर पढ़ेंः कर्नाटक चुनाव 2018: अंतिम सर्वे में BJP से ज्यादा सीटें कांग्रेस को, JDS के बिना नहीं बनेगी सरकार)

इससे पहले भी भाषा को लेकर बीजेपी के नेताओं के संबोधन में खासी परेशानी हो रही है। ऐसे ही एक मामले को अभिनेता प्रकाश राज ने रेखांकित किया था। उन्होंने बताया कि जब पीएम मोदी बोल रहे थे लोग हंस रहे थे। क्योंकि वे पीएम को बिल्कुल नहीं समझ पा रहे थे। इसी तरह योगी आदित्यनाथ को भाषणों को लेकर खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसलिए हालिया भाषणों में सभी नेता ट्रांसलेटर रख रहे हैं।

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018अमित शाहराहुल गाँधीनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट