कर्नाटक ने अफगानिस्तान में फंसे अपने लोगों की वापसी के लिए केंद्र से समन्वय के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया

By भाषा | Updated: August 18, 2021 20:55 IST2021-08-18T20:55:15+5:302021-08-18T20:55:15+5:30

Karnataka appointed nodal officer to coordinate with the Center for the return of its people stranded in Afghanistan | कर्नाटक ने अफगानिस्तान में फंसे अपने लोगों की वापसी के लिए केंद्र से समन्वय के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया

कर्नाटक ने अफगानिस्तान में फंसे अपने लोगों की वापसी के लिए केंद्र से समन्वय के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया

अफगानिस्तान में फंसे कर्नाटक के लोगों को वापस लाने के वास्ते केंद्र सरकार के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए राज्य सरकार ने बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया।सरकार की ओर से इस संबंध में जारी अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘अफगानिस्तान में संघर्ष की स्थिति है। वहां फंसे भारत के लोगों को लाने के लिए केंद्र सरकार पहले ही एक हेल्पलाइन शुरू कर चुकी है। कर्नाटक के लोगों को वहां से सुराक्षित वापस लाने के लिए केंद्र सरकार के साथ समन्वय स्थापित करने के वास्ते अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सीआईडी उमेश कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।’’ एक सरकारी बयान में कहा गया है कि अफगानिस्तान में फंसे कर्नाटक के लोगों के बारे में अधिकारी विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय स्थापित करेंगे । बयान में कहा गया है कि इस संबंध में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जहां फोन करके अथवा ई-मेल के माध्यम से जानकारी दी जा सकती है। इसमें कहा गया है कि जो सूचना आवश्यक है उनमें, सूचना देने वाले का नाम, संपर्क नंबर, पता और (अफगानिस्तान में फंसे लोगों के साथ) रिश्ता जरूरी है। इसके अलावा अफगानिस्तान में रहने वाले लोगों का नाम, उनकी मौजूदा लोकेशन, उनका व्यवसाय अथवा वहां जाने का उद्देश्य, पासपोर्ट की जानकारी, अफगानिस्तान पहुंचने की तारीख आदि की जानकारी भी आवश्यक है । बयान में कहा गया है कि ये जानकारी सीधे विदेश मंत्रालय को भी भेजी जा सकती है । इससे पहले अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद राजधानी काबुल में बदतर होती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए भारत ने सैन्य विमान के जरिए अपने राजदूत और काबुल स्थित दूतावास के अन्य कर्मचारियों को मंगलवार को वापस बुला लिया था। इससे पहले दिन में प्रदेश के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि कर्नाटक में कुल 339 अफगान नागरिक हैं। इनमें से 192 छात्र हैं और बासवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार उनके वीजा के नवीनीकरण और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार के साथ बातचीत करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Karnataka appointed nodal officer to coordinate with the Center for the return of its people stranded in Afghanistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे