कर्नाटक: बीजेपी ने कर्नाटक भेजे 3 मझे खिलाड़ी, भंवर में अटकी नाव कैसे लगेगी पार
By स्वाति सिंह | Updated: May 15, 2018 17:37 IST2018-05-15T17:37:18+5:302018-05-15T17:37:18+5:30
बीजेपी की ओर से प्रकाश जावड़ेकर, जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधानबेंग कर्नाटक के लिए निकले हैं।

कर्नाटक: बीजेपी ने कर्नाटक भेजे 3 मझे खिलाड़ी, भंवर में अटकी नाव कैसे लगेगी पार
बेंगलुरु, 15 मई: कर्नाटक विधानसभा 222 चुनावी नतीजे मंगलवार को सामने आएं हैं। नतीजों से यह साफ़ हो रहा है कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है। लेकिन सरकार किसकी बनेगी अभी यह साफ़ नहीं हो पाया है। एक तरफ कांग्रेस दावा कर रही है कि वह जेडीएस से मिलकर सरकार बनाएगी, वही बीजेपी ने भी अलग दावा किया है।
ये भी पढ़ें: Karnataka Result 2018 LIVE: येदियुरप्पा कर रहे हैं राज्यपाल से मुलाकात, कहा- सबसे बड़ा दल होने के नाते बनाएंगे सरकार
नतीजें आने के बाद बीजेपी की ओर से प्रकाश जावड़ेकर, जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधानबेंग कर्नाटक के लिए निकले हैं। गौरतलब है कि यह बीजेपी को वह माहिर नेता है जो परिस्थितियों को बखूबी हैंडल करना जानते हैं। इससे पहले मंगलवार को ही कांग्रेस की तरफ से गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत भी कर्नाटक पहुंचे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि की कर्नाटक की राजनैतिक किस तरफ अपना रुख करती है।
ये भी पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: बबलेश्वर सीट कांग्रेस के एमबी पाटिल बीजेपी को दिया झटका, मारी बाजी
कर्नाटक चुनाव नतीजेः वरुणा सीट से सिद्धारमैया के बेटे डॉ. यतींद्र की रिकॉर्ड जीत
बता दें कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने राज्यपाल वसुभाई वाला से मुलाकात की है। येदियुरप्पा ने कहा कि विधान सभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी होकर उभरने के नाते सरकार बनाने का हक उनका है। वहीं जेडीएस नेता जेडीएस नेता कुमारस्वामी भी राज्यपाल से मुलाकात के लिए निकल चुके हैं।