करगिल युद्व के बम ने ली एक बच्‍चे की जान, दो गंभीर रूप से जख्‍मी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: April 16, 2023 21:32 IST2023-04-16T21:30:54+5:302023-04-16T21:32:32+5:30

पुलिस ने बताया कि करगिल के कुरबथांग इलाके में फुटबाल ग्राउंड में खेल रहे तीन बच्‍चों ने उस अनफूटे हुए बम से छेड़छाड़ की थी जिसके बारे में कहा जाता है कि वह पाक सेना ने 24 साल पहले दागा था।

Kargil war bomb killed a child, two seriously injured | करगिल युद्व के बम ने ली एक बच्‍चे की जान, दो गंभीर रूप से जख्‍मी

करगिल युद्व के बम ने ली एक बच्‍चे की जान, दो गंभीर रूप से जख्‍मी

Highlightsकरगिल युद्व के एक अनफूटे हुए बम ने आज एक 13 साल के बच्‍चे की जान ले ली दो अन्‍य बच्‍चे गंभीर रूप से जख्‍मी है जिसमें से एक की हालत नाजुक हैराज्‍यपाल सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा ने घटनास्‍थल पर जाकर मृतक के परिवार से दुख प्रकट किया

जम्‍मू: चौबीस साल पहले पाकिस्‍तानी सेना ने करगिल युद्व के दौरान जो करगिल में गोलों की बरसात की थी उससे आज भी करगिल त्रस्‍त है। करगिल युद्व के एक अनफूटे हुए बम ने आज एक 13 साल के बच्‍चे की जान ले ली है। दो अन्‍य बच्‍चे गंभीर रूप से जख्‍मी है जिसमें से एक की हालत नाजुक है।

पुलिस ने बताया कि करगिल के कुरबथांग इलाके में फुटबाल ग्राउंड में खेल रहे तीन बच्‍चों ने उस अनफूटे हुए बम से छेड़छाड़ की थी जिसके बारे में कहा जाता है कि वह पाक सेना ने 24 साल पहले दागा था। बम के फूटने के कारण 13 साल के बकीर की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई तथा अली नकी और मुंतजर मेहदी अस्‍पताल में जिन्‍दगी और मौत से जूझ रहे हैं।

लद्दाख के उप राज्‍यपाल सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा ने घटनास्‍थल पर जाकर मृतक के परिवार से दुख प्रकट किया और को 4 लाख रुपए देने का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्‍होंने अधिकारियों ने आसपास के इलाके में जांच करने को कहा है ताकि कोई और अनफूटा बम लोगों के लिए जोखिम पैदा न कर पाए।

Web Title: Kargil war bomb killed a child, two seriously injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे