कारगिल विजय दिवस: राजनाथ सिंह पहुंचे वॉर मेमोरियल, 21वीं वर्षगांठ पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

By विनीत कुमार | Updated: July 26, 2020 10:00 IST2020-07-26T09:55:59+5:302020-07-26T10:00:59+5:30

Kargil Vijay Diwas 2020: कारगिल विजय दिवस की आज 21वीं वर्षगांठ है। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार सुबह वॉर मेमोरियल पहुंचे और भारतीय सेना के वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी।

Kargil vijay diwas Rajnath Singh pay tribute at National War Memorial | कारगिल विजय दिवस: राजनाथ सिंह पहुंचे वॉर मेमोरियल, 21वीं वर्षगांठ पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस: राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि (फोटो- ट्विटर)

Highlightsकारगिल विजय दिवस के मौके पर वॉर मेमोरियल पहुंचकर राजनाथ सिंह ने दी वीर जवानों को श्रद्धांजलि26 जुलाई 1999 के दिन ही भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध में ‘ऑपरेशन विजय’ को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था

Kargil Vijay Diwas 2020: कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रविवार सुबह नई दिल्ली स्थित वॉर मेमोरियल पहुंचे और वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद रहे। साथ ही रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक भी इस मौके पर मौजूद थे।

बता दें कि 26 जुलाई 1999 के दिन ही भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ‘ऑपरेशन विजय’ को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था और भारत की भूमि को पाकिस्तान के घुसपैठियों से मुक्त कराया था।

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट भी किया था। उन्होंने लिखा कि कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगाांठ पर मैं कठिनतम परिस्थितियों में देश के लिए लड़ने वाले वीर जवानों को सलाम करता हूं। इसके अलावा राजनाथ ने कई वीडियो संदेश भी ट्वीट किए।

राजनाथ सिंह ने इन संदेशों में कहा, 'कारगिल विजय दिवस केवल एक दिन नहीं है बल्कि भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का विजयोत्सव है। राष्ट्रीय सुरक्षा के दायरे में हम जो कुछ भी करते हैं, वह हमेशा आत्मरक्षा के लिए करते हैं, आक्रमण के लिए नहीं।अगर दुश्मन देश ने कभी हमारे ऊपर आक्रमण किया, तो हमने यह भी साबित कर दिया कि कारगिल की तरह हम उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे।'

राजनाथ सिंह ने साथ ही कहा, 'इस देश को सुरक्षित रखने का कार्य अगर सीमा पर हमारे सैनिक कर रहे हैं, तो इसकी एकता, अखंडता और भाईचारे को बरकरार रखना हमारी जिम्मेदारी है।'

कारगिल विजय दिवस के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी भारत के वीर जवानों के शौर्य को याद किया। उन्होंने लिखा, 'कारगिल विजय दिवस भारत के स्वाभिमान, अद्भुत पराक्रम और दृढ़ नेतृत्व का प्रतीक है। मैं उन शूरवीरों को नमन करता हूँ, जिन्होंने अपने अदम्य साहस से करगिल की दुर्गम पहाड़ियों से दुश्मन को खदेड़ कर वहां पुनः तिरंगा लहराया। मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित भारत के वीरों पर देश को गर्व है।'

Web Title: Kargil vijay diwas Rajnath Singh pay tribute at National War Memorial

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे