कारगिल युद्ध के 20 साल: जनरल बिपिन रावत की पाकिस्तान को दो टूक, दंडात्मक प्रतिक्रिया से सिखाएंगे सबक

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: July 13, 2019 14:25 IST2019-07-13T14:25:08+5:302019-07-13T14:25:08+5:30

जनरल रावत ने इस मौके पर भविष्य की लड़ाइयों को लेकर भी अपने विचार रखे। जनरल रावत ने कहा, ''भविष्य के युद्ध और हिंसक और अप्रत्याशित होंगे जहां मानव कारक का महत्व कम हो जाएगा।'' साथ ही जनरल रावत ने यह भी कहा कि ''हमारे सैनिक हमारे लिए पहली संपत्ति हैं और हमेशा रहेंगे।''

Kargil conflict Seminar: Bipin Rawat SAYS PAKISTAN misadventure will be repelled with punitive response | कारगिल युद्ध के 20 साल: जनरल बिपिन रावत की पाकिस्तान को दो टूक, दंडात्मक प्रतिक्रिया से सिखाएंगे सबक

सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कारगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने के अवसर पर रखे गए एक सेमिनार में अपने विचार रखे। (फोटो- एएनआई))

Highlightsकारगिल युद्ध के बीस साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक सेमिनार में सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को एक बार फिर चेताया।जनरल बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहसिक कदम पर उसे भारतीय सेना से दंडात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी।

कारगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने के मौके पर रखे गए एक सेमिनार में सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान को लेकर भारतीय सेना का रुख एक बार फिर स्पष्ट कर दिया। सेनाध्यक्ष रावत ने दो टूक कहा, ''पाकिस्तानी सेना बार-बार दुस्साहस का दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं का सहारा लेती है या तो गलत छद्म युद्धों और राज्य प्रायोजित आतंक के माध्यम से या घुसपैठ के जरिये। भारतीय सेना अपने क्षेत्र के रक्षा के लिए अडिग है। कोई संदेह नहीं कि किसी भी दुस्साहस को दंडात्मक प्रतिक्रिया से निरस्त किया जाएगा।''

बता दें कि कारगिल युद्ध 1999 में भारत और पाकिस्तान की सेना के बीच 3 मई से 26 जुलाई तक लड़ा गया था, जिसमें भारतीय रणबांकुरों ने जंग फतह की थी। पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान के साथ अपने कदम पीछे खींचने पड़े थे। हालांकि, इस युद्ध की कीमत भारतीय मांओं ने भी अपने लाल खोकर चुकाई थी। 

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक युद्ध में 527 भारतीय जवान शहीद हुए थे। वहीं पाकिस्तानी सेना और सरकार उसके मारे गए सैनिकों की संख्या बताने में घालमेल करती रही है। पाकिस्तान ने आधिकारिक बयान में उसके 453 सैनिकों के मारे जाने की बात कही थी लेकिन पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल (एन) ने उसके श्वेत पत्र में कारगिल युद्ध में मरने वालों का आंकड़ा चार हजार से ज्यादा बताया था। जिनमें 3000 से ज्यादा मुजाहिदीन, सैनिक और अधिकारी शामिल बताए गए थे। 


जनरल रावत ने इस मौके पर भविष्य की लड़ाइयों को लेकर भी अपने विचार रखे। जनरल रावत ने कहा, ''भविष्य के युद्ध और हिंसक और अप्रत्याशित होंगे जहां मानव कारक का महत्व कम हो जाएगा।'' साथ ही जनरल रावत ने यह भी कहा कि ''हमारे सैनिक हमारे लिए पहली संपत्ति हैं और हमेशा रहेंगे।''

सेनाध्यक्ष जनरल रावत ने कहा कि भविष्य की जंगों में प्रोद्योगिकी की अहम भूमिका होगी। हाइव्रिड वॉर लड़े जाएंगे। 

Web Title: Kargil conflict Seminar: Bipin Rawat SAYS PAKISTAN misadventure will be repelled with punitive response

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे