हम असहिष्णु और ढोंगी हैं, '2 इंडिया' मोनोलॉग पर वीर दास की आलोचना पर बोले कपिल सिब्बल, ऋचा चड्ढा और हंसल मेहता ने भी कही ये बात

By अनिल शर्मा | Published: November 17, 2021 04:17 PM2021-11-17T16:17:34+5:302021-11-17T16:44:06+5:30

वीर दास ने वीडियो क्लिप को अपने YouTube चैनल पर अपलोड किया है जो वाशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में उनके शो का एक हिस्सा था।

kapil sibal on vir das 2 india monologue said We are intolerant and hypocrites richa chadha and hansal mehta also tweet | हम असहिष्णु और ढोंगी हैं, '2 इंडिया' मोनोलॉग पर वीर दास की आलोचना पर बोले कपिल सिब्बल, ऋचा चड्ढा और हंसल मेहता ने भी कही ये बात

हम असहिष्णु और ढोंगी हैं, '2 इंडिया' मोनोलॉग पर वीर दास की आलोचना पर बोले कपिल सिब्बल, ऋचा चड्ढा और हंसल मेहता ने भी कही ये बात

Highlightsवीर दास की 2 इंडिया मोनोलॉग को लेकर खूब आलोचनाएं हो रही हैंइस बीच कपिल सिब्बल ने वीर दास का साथ दिया और कहा कि हम पाखंडी हैंफिल्ममेकर हंसल मेहता ने वीर दास की सराहना की है

नई दिल्लीः कॉमेडियन वीर दास के '2 इंडिया' वीडियो की आलोचना पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा है, किसी को इस पर कोई संदेह नहीं कि 2 भारत हैं। बस हम नहीं चाहते कि यह बात कोई भारतीय दुनिया को बताए। कांग्रेस नेता ने कहा कि हम असहिष्णु और ढोंगी हैं। वहीं फिल्ममेकर हंसल मेहता और अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने भी वीर दास का समर्थन किया और उनकी कविता की सराहना की है।

वीर दास ने वीडियो क्लिप को अपने YouTube चैनल पर अपलोड किया है जो वाशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में उनके शो का एक हिस्सा था। सात मिनट की क्लिप में, जिसे अब तक 7 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, दास ने किसान, कोविड, क्रिकेट और बालात्कार जैसे विषयों को शामिल किया है।

वीर दास को वीडियो में कहते सुना जा सकता है - मैं एक ऐसे भारत से आता हूं जहां हम हर बार हरा खेलते हैं, लेकिन हर बार जब हम हरे रंग से हार जाते हैं, तो हम नारंगी हो जाते हैं और "मैं एक ऐसे भारत से आता हूं जहां हम दिन में महिलाओं की पूजा करते हैं" और रात के दौरान उनके साथ सामूहिक बलात्कार। कॉमेडियन के इस वीडियो पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली।

कॉमेडियन के खिलाफ दिल्ली के तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में एक शिकायत भी दर्ज कराई गई है और कॉमेडियन पर देश के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है। वहीं वीडियो पर आलोचनाओं को लेकर वीर दास ने सफाई दी और कहा कि वीडियो देश के भीतर "अच्छे और बुरे" पर एक व्यंग्य है।

उधर, फिल्म निर्माता हंसल मेहता, अभिनेता ऋचा चड्ढा, अश्विन मुशरान और कई अन्य लोगों ने सोशल मीडिया पर वीर दास की हालिया मोनोलॉग '2 इंडियाज' की सराहना की है। वीडियो को शेयर करते हुए हंसल मेहता ने ट्वीट किया, मैं इस वीर दास से बहुत प्रभावित हुआ। मैं एक ऐसे भारत से आता हूं, जहां एक वीर दास को यह कहने के लिए साहस की जरूरत है, मैं एक ऐसे भारत से आता हूं जहां हम में से कई लोग इस साहस की प्रशंसा करते हैं, फिर भी चुप रहना चुनते हैं।

Web Title: kapil sibal on vir das 2 india monologue said We are intolerant and hypocrites richa chadha and hansal mehta also tweet

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे