टेलीकॉम सेक्टर के घाटे को लेकर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि टेलीकॉम सेक्टर को सरकारी मदद की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लगभग आठ लाख करोड़ रुपये की कर्ज में दूरसंचार क्षेत्र क्यों है?
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने इसका जवाब देते हुए कहा कि तत्कालीन विपक्ष (भाजपा) व सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण उस समय सभी दूरसंचार लाइसेंस रद्द कर दिए गए, फिर विदेशी निवेश नहीं आया। यही वजह है कि आज जो टेलीकॉम सेक्टर की स्थिति है। इसके लिए भाजपा जिम्मेदार हैं।
इसके अलावा, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि टेलीकॉम सेक्टर को कुछ समय देने की जरूरत है। सरकार को उचित नीति बनाना चाहिए। टेलीकॉम सेक्टर से सरकार को पैसा कमाने के बारे में नहीं सोचना चाहिए, ऐसे सेक्टर पैसे कमाने के लिए नहीं हैं। ये क्षेत्र लोगों को सेवाएं प्रदान करने के लिए हैं।