लाइव न्यूज़ :

Kanwar Yatra Delhi Traffic Advisory: 21 जुलाई को सुबह 8 बजे से 23 जुलाई को सुबह 8 बजे तक आवाजाही बंद?, दिल्ली यातायात पुलिस ने जारी किया परामर्श, देखकर घर से निकलें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 21, 2025 18:32 IST

Kanwar Yatra Delhi Traffic Advisory: दिल्ली यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कांवड़ियों को सुरक्षित मार्ग प्रदान करने के लिए केशव चौक गोलचक्कर से युधिष्ठिर सेतु (आईएसबीटी) तक सड़क का बायां मार्ग 21 जुलाई को सुबह आठ बजे से 23 जुलाई को सुबह आठ बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा।’’

Open in App
ठळक मुद्देपुस्ता रोड से शास्त्री पार्क तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा।सीमापुरी से अप्सरा बॉर्डर तक का मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बंद रहेगा।पुस्ता रोड से शास्त्री पार्क तक भी यातायात पर रोक रहेगी।

नई दिल्लीः कांवड़ यात्रा के अंतिम चरण में तीर्थयात्रियों की भीड़ के कारण राष्ट्रीय राजधानी की कई प्रमुख सड़कें 23 जुलाई को सुबह आठ बजे तक बंद रहेंगी। दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा सोमवार को जारी विस्तृत परामर्श में यह जानकारी दी गई। दिल्ली यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कांवड़ियों को सुरक्षित मार्ग प्रदान करने के लिए केशव चौक गोलचक्कर से युधिष्ठिर सेतु (आईएसबीटी) तक सड़क का बायां मार्ग 21 जुलाई को सुबह आठ बजे से 23 जुलाई को सुबह आठ बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा।’’

यातायात पुलिस द्वारा जारी एक अलग परामर्श में कहा गया कि अप्सरा बॉर्डर से शाहदरा तक जीटी रोड, सीमापुरी से अप्सरा बॉर्डर और आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर सहित कई प्रमुख मार्ग भी इस अवधि के दौरान बंद रहेंगे। इसने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘स्वामी दयानंद मार्ग से केशव चौक (जीटी रोड की ओर) और पुस्ता रोड से शास्त्री पार्क तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इन मार्गों से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।’’ यातायात पुलिस ने रास्तों के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि केशव चौक और युधिष्ठिर सेतु (आईएसबीटी) के बीच का मार्ग वाहनों के लिए बंद है और सीमापुरी से अप्सरा बॉर्डर तक का मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह बंद रहेगा।

परामर्श के अनुसार, आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर तक के मार्ग पर 23 जुलाई सुबह आठ बजे तक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। जीटी रोड से विवेक विहार अंडरपास तक यातायात बंद रहेगा। स्वामी दयानंद मार्ग से केशव चौक (जीटी रोड की ओर) तक भी यातायात पर प्रतिबंध रहेगा। पुस्ता रोड से शास्त्री पार्क तक भी यातायात पर रोक रहेगी।

पुलिस ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों को अपनाने की सलाह देते हुए कहा कि स्वामी दयानंद मार्ग से आईएसबीटी की ओर जाने वाले यात्रियों को या तो केशव चौक अंडरपास से मौजपुर जाना चाहिए या श्याम चौक से यू-टर्न लेकर विकास मार्ग या मास्टर प्लान रोड होते हुए आईएसबीटी पहुंचना चाहिए।

इसने बताया कि सीलमपुर टी-प्वाइंट से आने वाले वाहनों को रोड नंबर 66 के जरिये वजीराबाद रोड की ओर जाना चाहिए। इसी तरह, धर्मपुरा टी-प्वाइंट से आने वाले वाहन या तो रोड नंबर 66 से होते हुए वजीराबाद रोड तक जा सकते हैं या केशव चौक अंडरपास का उपयोग कर विकास मार्ग की ओर बढ़ सकते हैं।

पुराने लोहे के पुल से जीटी रोड की ओर जाने वाले लोगों को अब कैलाश नगर और गांधी नगर होते हुए पुस्ता रोड की ओर मोड़ा जा रहा है। वहीं, शास्त्री पार्क पुस्ता रोड से आने वाले वाहन शास्त्री पार्क में जीटी रोड पर जा सकते हैं और रोड नंबर 66 या फिर केशव चौक अंडरपास से होकर विकास मार्ग की ओर बढ़ सकते हैं।

इसके अलावा, खजूरी चौक से जीटी रोड की ओर जाने वाले यातायात को नियंत्रित किया जा रहा है और उसे वजीराबाद रोड की ओर मोड़ा जा रहा है ताकि मार्गों पर वैकल्पिक व्यवस्थाओं से जाम न लगे। दिल्ली यातायात पुलिस ने परामर्श में यात्रियों से आग्रह किया कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं तथा भीड़भाड़ से बचने और यातायात को सुचारू रूप से चलने देने के लिए इन प्रतिबंधित क्षेत्रों में जानें से बचें। पुलिस ने कहा, ‘‘कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग परिवर्तन का पालन करें और अधिकारियों के साथ सहयोग करें। आपके सहयोग से कांवड़ियों और यात्रियों दोनों की सुरक्षा हो पाएगी।’’

टॅग्स :दिल्ली पुलिसTraffic Policeट्रैफिक नियम
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

क्राइम अलर्टDelhi Vasant Kunj Accident: जीवन की एकमात्र उम्मीद अब खत्म?, मर्सिडीज एसयूवी की चपेट में आकर जान गंवाने वाले रेस्तरां कर्मचारी रोहित के परिवार ने कहा- अब किसके सहारे...

भारतIndia Gate Protest: दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का हैदराबाद से कनेक्शन, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा; RSU की बैठक में शामिल हुए थे कुछ सदस्य

भारतNational Herald case: सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

क्राइम अलर्टबाइक टैक्सी चालक के बैंक खाते में 19 अगस्त 2024 से 16 अप्रैल 2025 के बीच 331.36 करोड़ रुपये जमा, अवैध सट्टेबाजी ऐप मामला, दो कमरों वाली झुग्गी में रहता है शख्स?

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई