वीडियो: कानपुर एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, लैंडिंग के समय कोस्ट गार्ड के विमान के इंजन में खराबी, रनवे से बाहर निकला
By विनीत कुमार | Updated: March 6, 2022 14:09 IST2022-03-06T10:33:42+5:302022-03-06T14:09:39+5:30
कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर कोस्ट गार्ड का एक विमान लैंंडिंग के बाद रनवे पर फिसल गया और उससे बाहर आ गया। इस हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है।

कानपुर एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा (फोटो- वीडियो ग्रैब)
कानपुर: कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया है। दरअसल, चेन्नई से कानपुर पहुंचा तट रक्षक का डोर्नियर विमान लैंडिंग के बाद हादसे का शिकार हो गया। विमान की लैंडिंग के समय उसके इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। इस वजह से विमान लैंडिंग के बाद भी नहीं रूका और रनवे से बाहर चला गया। काफी देर तक रनवे पर चलने के बाद विमान एक ढांचे से टकरा गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पूरे हादसे का वीडियो भी सामने आया है।
Coast Guard plane suffers engine snag, rams into structure at Kanpur’s HAL airport pic.twitter.com/4iaugZT2AI
— Technical Astra (@kishanchand_89) March 6, 2022
इस बीच एयरपोर्ट के अधिकारियों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार विमान के बाएं इंजन ने लैंडिंग के ठीक बाद काम करना बंद कर दिया था। इसलिए जैसे ही पायलटों ने विमान को उतारा, वह दाईं ओर चला गया और टकरा गया। हादसे के बाद विमान को भी बड़ा नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि हादसा मंगलवार को हुआ, जिसका वीडियो अब सामने आया है।