कन्हैया लाल मर्डरः भाजपा का आतंकवाद से क्या नाता है?, पूर्व सांसद संजय निरुपम बोले-राजस्थान चुनाव को देखकर बीजेपी ने...

By एस पी सिन्हा | Published: July 9, 2022 07:04 PM2022-07-09T19:04:25+5:302022-07-09T19:06:09+5:30

पटना के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में पूर्व सांसद संजय निरुपम ने कहा कि अब हत्या के आरोपी मोहम्मद रियाज अंसारी का भाजपा नेता के साथ फोटोग्राफ्स सामने आया है.

Kanhaiya Lal's murder relation BJP with terrorism Former MP Sanjay Nirupam said See Rajasthan elections BJP | कन्हैया लाल मर्डरः भाजपा का आतंकवाद से क्या नाता है?, पूर्व सांसद संजय निरुपम बोले-राजस्थान चुनाव को देखकर बीजेपी ने...

निरुपम ने कहा कि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए इस तरह का हथकंडा भाजपा अपना सकती है.

Highlightsएनआईए जांच में हत्या के आरोपी मोहम्मद रियाज अंसारी से भाजपा नेता के संबंध का खुलासा करे.राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार है. वहां अगले साल चुनाव होने वाला है. राजस्थान में कन्हैया लाल की हत्या आने वाले चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया गया है.

पटनाः मुंबई महानगर कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद संजय निरुपम आज पटना में भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि भाजपा का आतंकवाद से क्या नाता है? भाजपा ने हमेशा खुद को आतंकवाद का विरोधी बताकर जनता को ठगा है.

 

निरुपम ने कहा कि मोहम्मद रियाज अंसारी, जिसने कन्हैया लाल की हत्या की थी. मोहमद रियाज नूपुर शर्मा के समर्थन करने पर उसकी हत्या की थी. पटना के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में उन्होंने कहा कि अब हत्या के आरोपी मोहम्मद रियाज अंसारी का भाजपा नेता के साथ फोटोग्राफ्स सामने आया है.

निरुपम ने कहा एनआईए जांच में हत्या के आरोपी मोहम्मद रियाज अंसारी से भाजपा नेता के संबंध का खुलासा करे. राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार है. वहां अगले साल चुनाव होने वाला है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में कन्हैया लाल की हत्या आने वाले चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया गया है.

निरुपम ने कहा कि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए इस तरह का हथकंडा भाजपा अपना सकती है. कांग्रेस जांच की भी मांग नहीं कर सकती है क्योंकि जांच एजेंसी इनके अंदर है. कांग्रेस के पूर्व सांसद ने मां काली विवाद पर कहा कि यह गलत परिपाटी शुरू हो रही है. कभी पैगंबर मोहम्मद का अपमान होता है तो कभी मां काली का अपमान किया जाता है. जो नहीं होनी चाहिए. यह बिल्कुल गलत है.

निरुपम ने कहा कि देश में हर धर्म का सम्मान होना चाहिए. देवी देवताओं के प्रति अपमानजनक बातें गलत है. इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए और ना ही इस पर राजनीति होनी चाहिए. निरुपम ने अमरनाथ में आई प्राकृतिक आपदा से 16 लोगों की हुई मौत पर दुख प्रकट किया. मृतकों के आत्म की शांति की प्रार्थना की. वही जापान के पूर्व प्रधानमंत्री की शिंजो आबे की हत्या पर दुख जताया और श्रद्धांजलि दी.

Web Title: Kanhaiya Lal's murder relation BJP with terrorism Former MP Sanjay Nirupam said See Rajasthan elections BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे