लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार के बेगूसराय से सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने चौथे चरण में आज (29 अप्रैल) को मतदना किया। चौथे चरण में सबकी नजरें बिहार की हाई-प्रोफाइल बन चुकी सीट बेगूसराय लोकसभा सीट पर है। यहां सीपीआई कैंडिडेट कन्हैया कुमार, बीजेपी के गिरिराज सिंह और राजद के तनवीर हसन चुनावी मैदान में हैं। कन्हैया कुमार इस बार लोकसभा चुनाव के जरिए राजनीति में अपना डेब्यू कर रहे हैं।
कन्हैया कुमार ने वोटिंग करने बाद सोमवार ( 29 अप्रैल) को मीडिया से बात करते हुए कहा, बेगूसराय को बदनाम करने वालों को मुंह की खानी पड़ेगी। कन्हैया कुमार का ये निशाना सीधे तौर पर अपने विरोधी गिरिराज सिंह पर साधा है।
वोट देने के बाद कन्हैया कुमार ने मीडिया के लिए भी पोज दिए।