कांगड़ा : 90 फीसदी लोगों को कोविड की पहली खुराक लगी

By भाषा | Updated: August 18, 2021 18:44 IST2021-08-18T18:44:35+5:302021-08-18T18:44:35+5:30

Kangra: 90 percent people got the first dose of Kovid | कांगड़ा : 90 फीसदी लोगों को कोविड की पहली खुराक लगी

कांगड़ा : 90 फीसदी लोगों को कोविड की पहली खुराक लगी

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में लगभग 90 प्रतिशत लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उपायुक्त निपुण जिंदल ने कहा, ‘‘अब तक जिले में 10,83,285 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है, जबकि 3,42,590 लोगों को दोनों खुराक दी गई हैं।’’उन्होंने कहा कि अगले चार दिनों में हमारा प्रयास है कि जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र का एक भी पात्र व्यक्ति न छूटे। जिंदल ने कहा, ‘‘जिले में लगभग 90 प्रतिशत लोगों को एक खुराक दी गई है।’’ उन्होंने एक भी खुराक नहीं लेने वाले लोगों से शनिवार तक नजदीकी केंद्र पर जाकर टीकाकरण् कराने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि अगस्त में जिले में अब तक कोविड के 686 सकारात्मक मामले सामने आए हैं और इसमें से 448 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ था, 141 लोगों को पहली खुराक मिली थी और 97 लोगों को दोनों खुराक मिली थी। जिंदल ने कहा कि बिना स्लॉट बुकिंग के भी लोगों के ग्राम स्तर पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। जिंदल ने कहा, ‘‘सरकार और प्रशासन कोविड से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठा रहे हैं और इसमें आम जनता के सहयोग की अत्यधिक आवश्यकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kangra: 90 percent people got the first dose of Kovid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Nipun Jindal