कंगना बंगला मामला : किरीट सोमैया ने उच्च न्यायालय के फैसले के बाद महापौर का इस्तीफा मांगा
By भाषा | Updated: November 27, 2020 18:44 IST2020-11-27T18:44:53+5:302020-11-27T18:44:53+5:30

कंगना बंगला मामला : किरीट सोमैया ने उच्च न्यायालय के फैसले के बाद महापौर का इस्तीफा मांगा
मुंबई, 27 नवंबर बंबई उच्च न्यायालय द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत के बंगले में हुई तोड़फोड़ की कार्रवाई को अवैध करार दिए जाने के बाद भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने शुक्रवार को मुंबई की महापौर और निगम आयुक्त से इस्तीफा देने की मांग की।
सोमैया ने कहा, '' मैं फैसले का स्वागत करता हूं।''
उन्होंने कहा कि महापौर किशोरी पेडनेकर और आयुक्त इकबाल चहल को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि बंबई उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत के बंगले के हिस्से को ध्वस्त करने की कार्रवाई अवैध व द्वेषपूर्ण थी और अभिनेत्री को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से की गई। अदालत ने विध्वंस के आदेश को अवैध बताकर रद्द कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।