कमला मिल्स हादसे में बड़ा खुलासा, इसलिए लगी थी पब में आग

By स्वाति सिंह | Updated: January 6, 2018 11:27 IST2018-01-06T08:50:12+5:302018-01-06T11:27:07+5:30

फायर ब्रिगेड की प्राथमिक जांच में कमला मिल्स परिसर में आग लगने का खुलासा किया है।

Kamala Mills tragedy: illegal hookah cause fire | कमला मिल्स हादसे में बड़ा खुलासा, इसलिए लगी थी पब में आग

कमला मिल्स हादसे में बड़ा खुलासा, इसलिए लगी थी पब में आग

मुंबई कमला मिल्स में लगी आग को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। मुंबई फायर ब्रिगेड की प्राथमिक जांच में पता चला है कि मिस्ल परिसर में आग अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार के कारण लगी थी। फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट के मुताबिक, मोजो बिस्त्रो में हुक्कों की वजह से आग लगी थी। यह दोनों पब अवैध रूप से चलाए जा रहे थे। बता दें 29 दिसम्बर को लगी इस भीषण आग में 14 लोगों की मौत हो गई थी।

रिपोर्ट से पता चला है कि आग के समय मोजो के रेस्तरां में हुक्का परोसा गया था। ऐसी संभावना जताई गई है कि सेजरी (स्टोव) से हुक्का में कोयला भरने के दौरान कोयला छिटकर बगल के पर्दों तक जा पहुंचे। वहां से आग बढ़नी शुरू हुई जो सजावटी सामग्री के संपर्क में आने से और भड़क गई।

रिपोर्ट यह भी बताती है कि आग पहले मोजो रेस्तरां में लगी और फिर देखते ही देखते बाद में उससे सटे 'वन एबॉव' पब तक पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक रेस्तरां में शराब और हुक्का परोसना अवैध था। लेकिन हादसे वाले दिन यहां हुक्का परोसा जा रहा था।

हितेश सांघवी और जिगर सांघवी 'वन एबॉव' रेस्टोरेंट के मालिक और कमला मिल्स हादसे में आरोपी है।  शनिवार को मुंबई में इनके वॉन्टेड पोस्टर देखे गए। 




इससे पहले कमला मिल्स में आग लगने के मामले में मुंबई पुलिस ने एक जनवरी  को 'वन एबॉव' पब के दो मै‍नेजरों को गिरफ्तार कर 9 जनवरी तक कस्टडी में भेजा है। पुलिस इस मामले में 31 दिसंबर को पब के मालिकों को कथित तौर पर पनाह देने के आरोप में दो लोगों गिरफ्तार किया था। पब में आग लगने की घटना में 14 लोगों की मौत होने के बाद इसके मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले के तीन आरोपी अब भी फरार हैं।

Web Title: Kamala Mills tragedy: illegal hookah cause fire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे