लाइव न्यूज़ :

कमला मिल हादसाः बीएमसी पर उठे ये गंभीर सवाल, पांच अधिकारी सस्पेंड

By आदित्य द्विवेदी | Updated: December 29, 2017 15:59 IST

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कमला मिल परिसर में हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं

Open in App
ठळक मुद्देघायलों को उपचार के लिए किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल और केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया हैदक्षिणी मुंबई के लोवर पारेल इलाके में स्थित कमला मिल के मोजोस बिस्टो रेस्टोरेंट में रात करीब साढ़े बारह बजे लगी आगइस मुद्दे पर शिवसेना सांसद अरविंद सावंत और बीजेपी सांसद किरीट सोमैया के बीच संसद में तीखी बहस हुई

मुंबई की कमला मिल परिसर में लगी भीषण आग ने बीएमसी पर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन जांच के आदेश दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआती कार्रवाई में बीएमसी के पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। इस हादसे में अब 14 लोगों की मौत हो चुकी है और इतने ही घायल हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी मुंबई के लोवर पारेल इलाके में स्थित कमला मिल के मोजोस बिस्टो रेस्टोरेंट में रात करीब साढ़े बारह बजे आग लग गई। आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया और रेस्टारेंट तथा इससे लगे पब को अपनी चपेट में ले लिया। इस बिल्डिंग में कई टीवी चैनलों के ऑफिस भी थे। दमकल की करीब 10 गाड़ियों ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बीएमसी पर उठे गंभीर सवाल

- बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने कमला मिल्‍स आग की घटना के लिए बीएमसी को जिम्‍मेदार ठहराया। उन्‍होंने कहा, 'बीएमसी अधिकारी कमला मिल्स कंपाउंड में लगी आग में मारे गए लोगों के लिए जिम्मेदार है। ये दो सप्ताह में दूसरी ऐसी बड़ी घटना है, आखिर बीएमसी कब जागेगी?'

- किरीट सोमैया ने लिखा, 'दो सप्ताह पहले कुछ इसी तरह की घटना में फार्सन वर्कशॉप साकीनाका में आग लगने के कारण कई लोग मारे गए थे। मैं समझता हूं कि कमला मिल्स में ऐसे कई प्रतिष्ठान अवैध हैं। इनमें से कुछ को बाद में नियमित कर दिया गया और जहां आग लगने की घटना हुई वह गैरकानूनी तरीके से बना था।’'

- सामाजिक कार्यकर्ता मंगेश कालस्‍कर का कहना है कि कमला मिल परिसर में अवैध निर्माण की तरफ उन्होंने कई बार बीएमसी का ध्यान दिलाया। लेकिन बीएमसी ने जवाब दिया कि वहां कुछ भी अवैध नहीं है।

- मुंबई फायर सर्विस के प्रमुख ने कहा है कि पब में आग बुझाने वाला कोई भी यंत्र काम नहीं कर रहा था।

- केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने कहा मैंने इस मुद्दे पर दो बार मुख्यमंत्री से बात की है, घायलों को बेहतर इलाज दिलाने की कोशिश जारी है। ये बहुत बड़ी गलती है कि वहां पर आग से निपटने का कोई इंतजाम नहीं हुआ था।

इस हादसे की संपूर्ण कवरेज के लिए यहां क्लिक कीजिए- कमला मिल्स हादसा

टॅग्स :कमला मिल्स आगदेवेंद्र फडनवीसमुंबईबृहन्मुंबई महानगरपालिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमुंबईः संसद तक पहुंची कमला मिल्स परिसर में लगी भीषण आग की 'आंच', अबतक 14 लोगों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई