"देश में 82 प्रतिशत लोग हिंदू हैं, इसलिए भारत पहले से ही एक हिंदू राष्ट्र है", जानें कमलनाथ ने क्यों दिया ये बयान

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 8, 2023 15:36 IST2023-08-08T15:26:55+5:302023-08-08T15:36:24+5:30

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू राष्ट्र की मांग का जिक्र करते हुए कहा कि चूंकि देश में 82 प्रतिशत लोग हिंदू हैं, इसलिए भारत पहले से ही एक हिंदू राष्ट्र है।

Kamal Nath says with 82 percent Hindus we are already a Hindu rashtra | "देश में 82 प्रतिशत लोग हिंदू हैं, इसलिए भारत पहले से ही एक हिंदू राष्ट्र है", जानें कमलनाथ ने क्यों दिया ये बयान

File Photo

Highlightsकमलनाथ ने कहा कि चूंकि देश में 82 प्रतिशत लोग हिंदू हैं, इसलिए भारत पहले से ही एक हिंदू राष्ट्र है।उन्होंने स्वयंभू धर्मगुरु धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू राष्ट्र की मांग का जिक्र करते हुए यह बात कही।उन्होंने कहा कि कहा कि इस मामले पर कोई बहस नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह डेटा द्वारा समर्थित एक स्थापित तथ्य है।

भोपाल: कांग्रेस सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मंगलवार को कहा कि चूंकि देश में 82 प्रतिशत लोग हिंदू हैं, इसलिए भारत पहले से ही एक हिंदू राष्ट्र है। उन्होंने स्वयंभू धर्मगुरु धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू राष्ट्र की मांग का जिक्र करते हुए यह बात कही और कहा कि इस मामले पर कोई बहस नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह डेटा द्वारा समर्थित एक स्थापित तथ्य है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने कहा, "आंकड़े बताते हैं कि हमारे देश में 82 प्रतिशत हिंदू हैं। यहां इस बात पर कोई बहस नहीं है कि हम एक हिंदू राष्ट्र हैं।" कांग्रेस नेता का यह बयान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एक नेता द्वारा छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत करने के बाद कमलनाथ के बेटे सांसद नकुल कमल नाथ पर निशाना साधने के एक दिन बाद आया है।

राजद और कांग्रेस दोनों विपक्षी गुट इंडिया का हिस्सा हैं। आलोचना ने नवगठित विपक्षी गठबंधन के भीतर आंतरिक संघर्ष की अटकलें बढ़ा दीं। राजद के दिग्गज नेता शिवानंद तिवारी ने छिंदवाड़ा में धीरेंद्र शास्त्री की मेजबानी के लिए कांग्रेस सांसद नकुल कमलनाथ की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि बागेश्वर धाम प्रमुख ने खुलेआम भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की वकालत की।

तिवारी ने कहा, "हम शास्त्री का उनके हिंदुत्व एजेंडे के लिए विरोध करते रहे हैं। हमारा देश संविधान से चलता है, किसी अन्य विचारधारा से नहीं।" राजद नेता ने सवाल किया, "क्या राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के लिए हम किस नए निचले स्तर तक गिरेंगे?" नकुल कमलनाथ ने ट्विटर पर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए स्वयंभू बाबा का स्वागत किया था। 

कांग्रेस सांसद ने कहा था, "यह हमारा सौभाग्य है कि गुरुदेव के चरण छिंदवाड़ा की पवित्र भूमि पर पड़े।"

Web Title: Kamal Nath says with 82 percent Hindus we are already a Hindu rashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Kamal Nath