कमल हासन की पार्टी तमिलनाडु की सभी लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी

By भाषा | Published: February 7, 2019 09:42 PM2019-02-07T21:42:38+5:302019-02-07T21:42:38+5:30

हासन (64) ने यहां पत्रकारों को बताया, "हम साफ नीयत से लोगों की सेवा करने की कोशिश कर रहे हैं। हम किसी भी द्रविड़ पार्टी के साथ गठबंधन न करके अपनी साफ सुथरी छवि बरकरार रखने की कोशिश कर रहे हैं।" 

Kamal hasan party will fight lok sabha election on all tamil nadu seats | कमल हासन की पार्टी तमिलनाडु की सभी लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी

कमल हासन की पार्टी तमिलनाडु की सभी लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी

 अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी मक्कल निधि मय्यम आगामी लोकसभा चुनाव में तमिलाडु की सभी 39 सीटों पर अकेले चुनाव लडे़गी। इस बयान के जरिये हासन ने गठबंधन में शामिल होने की अपनी नीति में बदलाव का संकेत दिया है।

हासन (64) ने यहां पत्रकारों को बताया, "हम साफ नीयत से लोगों की सेवा करने की कोशिश कर रहे हैं। हम किसी भी द्रविड़ पार्टी के साथ गठबंधन न करके अपनी साफ सुथरी छवि बरकरार रखने की कोशिश कर रहे हैं।" 

हासन से जब पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों और पुदुच्चेरी की एक सीट पर चुनाव लड़ेगी, हासन ने कहा, "हमने ऐसा ही फैसला किया है।" 

इससे पहले हासन ने कहा था कि उनकी पार्टी समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ेगी।

Web Title: Kamal hasan party will fight lok sabha election on all tamil nadu seats