कमल हासन को पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का भेजा गया न्यौता
By विनीत कुमार | Updated: May 27, 2019 15:23 IST2019-05-27T15:23:08+5:302019-05-27T15:23:08+5:30
कमल हासन को निमंत्रण दिया जाना इसलिए दिलचस्प है कि चुनाव के दौरान वह नाथूराम गोडसे से जुड़ा एक बयान देकर विवादों में आये थे।

कमल हासन (फोटो-एएनआई)
दिगग्ज अभिनेता और मक्कल नीधि मियाम पार्टी के प्रेसिडेंट कमल हासन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए न्यौता भेजा गया है। लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी 30 मई को राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे।
कमल हासन को निमंत्रण दिया जाना इसलिए दिलचस्प है कि चुनाव के दौरान वह नाथूराम गोडसे से जुड़ा एक बयान देकर विवादों में आये थे।
कमल हासन ने कहा था, 'आजाद भारत का पहला आतंकवादी एक हिंदू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे था।' इस बयान के बाद कमल हासन विवादों में आ गये थे और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी। कमल हासन के इस बयान के बाद बीजेपी की भोपाल से उम्मीदवार साध्वा प्रज्ञा का भी बयान आया था जिसमें उन्हें नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था।
हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने तत्काल माफी मांग ली। प्रज्ञा के बयान के बाद बीजेपी ने भी इस बयान से किनारा कर लिया था।