Kaimur Bihar: एयर बैलून सेवा, 6 लोग एक साथ भर सकेंगे उड़ान, जानें किराया और सबकुछ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 4, 2025 15:21 IST2025-03-04T15:20:26+5:302025-03-04T15:21:29+5:30

Kaimur Bihar: हर ट्रिप 100-120 फीट की ऊंचाई तक जाएगी, जहां से यात्री पूरे इलाके का पक्षी दृष्टि से अवलोकन कर सकेंगे. एक ट्रिप की अवधि लगभग 15 मिनट होगी।

Kaimur Bihar Air balloon service 6 people will be able to fly together know fare and everything | Kaimur Bihar: एयर बैलून सेवा, 6 लोग एक साथ भर सकेंगे उड़ान, जानें किराया और सबकुछ

सांकेतिक फोटो

Highlightsपर्यटन विभाग ने बताया कि एक बैलून में 6 लोग एक साथ उड़ान भर सकेंगे।रोमांचक सफर का आनंद केवल 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोग ही ले सकेंगे। मौसम की स्थिति को देखते हुए बैलून सेवा का संचालन सुबह 6 से 8 बजे और शाम 5 बजे से किया जाएगा।

Kaimur Bihar:बिहार में कैमूर जिले की पहाड़ियों और दुर्गावती डैम के मनोरम नज़ारे आसमान से अब पर्यटक देख सकेंगे। जल्द ही रोहतास जिले के करमचट इको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब में हॉट एयर बैलून सेवा शुरू होने जा रही है। इस रोमांचक सफर का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास किया था, जिसकी कुल लागत 4973.33 लाख रुपए है। पर्यटन विभाग ने बताया कि एक बैलून में 6 लोग एक साथ उड़ान भर सकेंगे। हर व्यक्ति के लिए 500 रुपए किराया निर्धारित किया गया है। 

हालांकि, इस रोमांचक सफर का आनंद केवल 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोग ही ले सकेंगे। मौसम की स्थिति को देखते हुए बैलून सेवा का संचालन सुबह 6 से 8 बजे और शाम 5 बजे से किया जाएगा। हर ट्रिप 100-120 फीट की ऊंचाई तक जाएगी, जहां से यात्री पूरे इलाके का पक्षी दृष्टि से अवलोकन कर सकेंगे. एक ट्रिप की अवधि लगभग 15 मिनट होगी।

इस परियोजना के तहत 271.16 लाख रुपए की लागत से बादलगढ़ में बोट हाउस कैंप का भी निर्माण किया जा रहा है। यह पूरी योजना रोहतास जिले में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है। वन क्षेत्र अधिकारी और इको टूरिज्म प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि हॉट एयर बैलून सेवा शुरू होने से क्षेत्र में पर्यटन और रोमांच प्रेमियों की संख्या बढ़ेगी।

जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इस बीच वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि कैमूर के अलावे रोहतास जिले के तीन प्रमुख स्थलों– तुतला भवानी, गुप्ता धाम और मांझर कुंड को इको टूरिज्म हब के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैमूर पहाड़ी क्षेत्र में स्थित इन तीनों स्थलों को पर्यावरण अनुकूल पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है।

तुतला भवानी में पहले से ही इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई कार्य किए जा चुके हैं, जिन्हें और विस्तारित किया जाएगा। रोहतास का गुप्ता धाम, जो धार्मिक आस्था और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है, इसके विकास के लिए पूर्व में एक करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई थी। अब वहां पर्यटकों की सुविधा के लिए विशेष पर्यावरण अनुकूल 'आल वेदर रोड' का निर्माण किया जाएगा, क्योंकि पारंपरिक पक्की सड़क का निर्माण वहां की भौगोलिक परिस्थितियों के कारण संभव नहीं है।

Web Title: Kaimur Bihar Air balloon service 6 people will be able to fly together know fare and everything

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे