8 जून से खुलेगा नाथुला पास, कैलाश मानसरोवर की यात्रा शुरू, सुषमा स्वराज ने लकी ड्रॉ से निकाले यात्रियों के नाम

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: May 8, 2018 17:04 IST2018-05-08T17:03:15+5:302018-05-08T17:04:40+5:30

विदेश मंत्रालय ने कंप्यूटरीकृत ड्रॉ द्वारा कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिये चुने गए तीर्थयात्रियों के नाम की घोषणा की। इस वर्ष की तीर्थयात्रा के लिये निकाले गए ड्रॉ की अध्यक्षता विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की। 

Kailash Mansarovar Yatra resumes via Nathu La, tourist name announced: Swaraj | 8 जून से खुलेगा नाथुला पास, कैलाश मानसरोवर की यात्रा शुरू, सुषमा स्वराज ने लकी ड्रॉ से निकाले यात्रियों के नाम

8 जून से खुलेगा नाथुला पास, कैलाश मानसरोवर की यात्रा शुरू, सुषमा स्वराज ने लकी ड्रॉ से निकाले यात्रियों के नाम

नयी दिल्ली, 8 मई: भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कैलाश मानसरोवर की यात्रा शुरू हो जाने की घोषणा की है। उनके अनुसार नाथुला पास खोल दिए गए हैं। उन्होंने मीडिया को बताया, 'मैंने चीन के विदेश मंत्रालय को बताया दो देशों के रिश्ते तब तक नहीं सुधर सकते जब तक दोनों देशों के लोगों में आपसी सामंजस्य ना हो। पिछली यात्रा के दौरान नाथुला पास बंद कर दिए गए थे। यह ठीक नहीं हुआ था।'

इस मौके पर विदेश मंत्रालय ने कंप्यूटरीकृत ड्रॉ द्वारा कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिये चुने गए तीर्थयात्रियों के नाम की घोषणा की। इस वर्ष की तीर्थयात्रा के लिये निकाले गए ड्रॉ की अध्यक्षता विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की। 

स्वराज ने कहा , ‘‘जिन लोगों का नाम कंप्यूटरीकृत ड्रॉ में आया है उन्हें एसएमएस और ईमेल के जरिये भी सूचित किया जाएगा। ड्रॉ के बाद तीर्थयात्री अपने जत्थे के बदलाव के लिये ऑनलाइन या निर्दिष्ट फोन नंबरों पर कॉल कर अनुरोध कर सकते हैं। ’’ 

8 जून से शुरू हो रही है कैलाश मानसरोवर यात्रा

कैलाश मानसरोवर यात्रा की चार महीने की यात्रा अवधि आठ जून से शुरू हो रही है। आवेदकों की अपने परिवार के सदस्यों को लेकर चिंता को देखते हुये परिवार के चार सदस्य भी उसी जत्थे में जा सकेंगे। (जरूर पढ़ेंः गोरखपुरः बीजेपी की हार ने लगाया सीएम योगी की साख पर बट्टा, ये पांच फैक्टर जिम्मेदार)

पिछले वर्ष की तरह ही इस बार भी पहली बार आवेदन कर रहे लोगो , चिकित्सकों और विवाहित युगलों को प्राथमिकता दी जाएगी। 

यात्रा के दौरान 60-60 तीर्थयात्रियों वाले 18 जत्थे लीपूलेख मार्ग से जाएंगे, जबकि 50-50 तीर्थयात्रियों वाले 10 जत्थे नाथू ला मार्ग से जाएंगे। नाथू ला मार्ग को ज्यादा दुर्गम माना जाता है।

Web Title: Kailash Mansarovar Yatra resumes via Nathu La, tourist name announced: Swaraj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे