मध्यप्रदेश राजनीतिः शिवराज सिंह चौहान ने कहा- स्वागत है 'महाराज', साथ है 'शिवराज'

By गुणातीत ओझा | Published: March 11, 2020 04:00 PM2020-03-11T16:00:07+5:302020-03-11T16:00:07+5:30

मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों जारी राजनीतिक उठापटक के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को भाजपा में शामिल हो गये। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में सिंधिया को पार्टी की सदस्यता दिलायी । सिंधिया भाजपा मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए।

jyotiraditya scindia joins bjp shivraj singh chauhan greets him | मध्यप्रदेश राजनीतिः शिवराज सिंह चौहान ने कहा- स्वागत है 'महाराज', साथ है 'शिवराज'

ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया उनका स्वागत

Highlightsमध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया हैज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया उनका स्वागत

मध्यप्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में ज्योतिरादित्य ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद सियासी प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई हैं। इस क्रम में मध्यप्रदेश के पू्र्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सिंधिया का स्वागत किया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ''स्वागत है महाराज, साथ है शिवराज।'' 

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वो (ज्योतिरादित्य सिंधिया) ऐसी परंपरा से आते हैं जिसने राजनीति को जनता को सेवा का माध्यम माना है। 18 महीने पहले 2018 में बड़े उत्साह से उन्होंने मध्यप्रदेश में कांग्रेस के लिए काम किया था, लेकिन कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश को बर्बाद कर दिया।

ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ यशोधरा सिंधिया ने कहा कि जो माधवराव सिंधिया के लोग थे वो सांस्कृतिक निष्ठा है राजनीतिक निष्ठा नहीं, वो टूटेगी नहीं। हम सब लोग साथ हैं। मैं आज बहुत खुश हूं।

भाजपा की सदस्य ग्रहण करने के बाद ज्योतिरादित्य ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बदल चुकी है और अब उसके जरिए जनसेवा संभव नहीं थी। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की और कहा कि उनके हाथ में देश का भविष्य पूरी तरह सुरक्षित है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि वहां किसान, युवा त्रस्त हैं और भ्रष्टाचार पनप रहा है।

बता दें, ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद मध्य प्रदेश में राजनीतिक संकट गहरा गया है। कमलनाथ सरकार अल्पमत में दिखाई दे रही है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार को कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में केवल 88 विधायक पहुंचे थे और 26 विधायक अता-पता नहीं चला। इन 26 विधायकों में से 22 विधायकों ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था।

Web Title: jyotiraditya scindia joins bjp shivraj singh chauhan greets him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे