“एक भविष्यवाणी सच होती दिख रही है, आम्रपाली मामला मुझे जल्द छोड़ने वाला नहीं है”, न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित ने ऐसा क्यों कहा, जानें

By भाषा | Published: August 22, 2022 09:55 PM2022-08-22T21:55:57+5:302022-08-22T21:58:33+5:30

भारत के नामित प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित 27 अगस्त को भारत के प्रधान न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभालेंगे और वे अगली बार तीन सितंबर (शनिवार) को आम्रपाली मामले की सुनवाई सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर एक बजे तक करेंगे। हालांकि, इस दिन शीर्ष अदालत में छुट्टी होती है।

Justice Uday Umesh Lalit said A prophecy seems coming true Amrapali case is not going to leave me soon delhi noida up | “एक भविष्यवाणी सच होती दिख रही है, आम्रपाली मामला मुझे जल्द छोड़ने वाला नहीं है”, न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित ने ऐसा क्यों कहा, जानें

यह मामला वर्ष 2017 में अदालत संख्या एक (प्रधान न्यायाधीश की अदालत) से शुरू हुआ था। अब 2022 में अदालत संख्या एक में ही समाप्त होगा।

Highlightsपूर्व निदेशक शिव प्रिय को उनकी 13 वर्षीय बेटी के इलाज के लिए चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दी थी, जो विभिन्न बीमारियों से पीड़ित है।स्वतंत्रता का दुरुपयोग नहीं करेंगे अन्यथा उनकी जमानत जब्त करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।ऐसा लगता है कि अधिवक्ता एमएल लाहोटी द्वारा व्यक्त की गई भविष्यवाणी सच हो रही है।

नई दिल्लीः भारत के नामित प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित ने सोमवार को कहा कि “एक भविष्यवाणी सच होती दिख रही है। आम्रपाली मामला मुझे जल्द छोड़ने वाला नहीं है।”

न्यायमूर्ति ललित 27 अगस्त को भारत के प्रधान न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभालेंगे और वे अगली बार तीन सितंबर (शनिवार) को आम्रपाली मामले की सुनवाई सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर एक बजे तक करेंगे। हालांकि, इस दिन शीर्ष अदालत में छुट्टी होती है।

आम्रपाली मामले की सुनवाई करने वाली न्यायमूर्ति ललित और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की एक विशेष पीठ ने पूर्व निदेशक शिव प्रिय को उनकी 13 वर्षीय बेटी के इलाज के लिए चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दी थी, जो विभिन्न बीमारियों से पीड़ित है।

पीठ ने कहा कि धन शोधन समेत अन्य आरोपों का सामना कर रहे प्रिय चार सप्ताह की अवधि समाप्त होने पर या उससे पहले आत्मसमर्पण करेंगे और अपनी स्वतंत्रता का दुरुपयोग नहीं करेंगे अन्यथा उनकी जमानत जब्त करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मार्च 2018 से आम्रपाली मामले की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति ललित ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि अधिवक्ता एमएल लाहोटी द्वारा व्यक्त की गई भविष्यवाणी सच हो रही है। यह आम्रपाली मामला मुझे जल्द छोड़ने वाला नहीं है।’’

इस मामले में घर खरीदारों की ओर से पेश लाहोटी ने कुछ हफ्ते पहले आम्रपाली मामले की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति ललित से कहा था, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि यह मामला वर्ष 2017 में अदालत संख्या एक (प्रधान न्यायाधीश की अदालत) से शुरू हुआ था। अब 2022 में अदालत संख्या एक में ही समाप्त होगा।’’ 

Web Title: Justice Uday Umesh Lalit said A prophecy seems coming true Amrapali case is not going to leave me soon delhi noida up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे