चिकित्सा विभाग का कनिष्ठ लिपिक 4 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 25, 2021 18:22 IST2021-06-25T18:22:16+5:302021-06-25T18:22:16+5:30

Junior clerk of medical department arrested taking bribe of 4 thousand rupees | चिकित्सा विभाग का कनिष्ठ लिपिक 4 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

चिकित्सा विभाग का कनिष्ठ लिपिक 4 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 25 जून भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक दल ने शुक्रवार को जयपुर में चिकित्सा विभाग के एक कनिष्ठ लिपिक को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने कोरोना संक्रमण के कारण हुई मौत के मामले में मुआवजा देने के लिए यह रिश्वत मांगी थी।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जयपुर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक राकेश कुमार कट्टा को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके पिता की कोरोना योद्धा (राशन डीलर) के रूप में हुई मृत्यु के मामले में मुआवजा दिलवाने की बदले में आरोपी कनिष्ठ लिपिक राकेश कुमार कट्टा द्वारा चार हजार रुपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है।

एसीबी के दल ने शिकायत का सत्यापन कर शुक्रवार को आरोपी राकेश कुमार को परिवादी से रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Junior clerk of medical department arrested taking bribe of 4 thousand rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे